समय के साथ दौड़ शुरू करने वाले पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर रेल मंडल ने अपनी अधिकांश लाइन को मीटरगेज से ब्राडगेज में परिवर्तित कर लिया है। इज्जतनगर रेल मंडल का 1,065 किलोमीटर का एरिया है। इसमें छोटे-बड़े मिलाकर कुल 84 रेलवे स्टेशन हैं। वर्तमान में पूरा सेक्शन सिंगल लाइन हैं। पूरे रेल मंडल में विद्युतीकरण का काम अंतिम चरण में है, जो दिसंबर में पूरा होना है।

(ads1)

रेलवे ने अब दोहरीकरण की कार्य योजना पर काम शुरू कर दिया है। इसके बाद अब बरेली सिटी से भोजीपुरा स्टेशन तक डबल लाइन (दोहरीकरण) करने की तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में इस कार्य का पूरा होने के बाद एक ट्रेन को पास कराने के लिए उसे दूसरे स्टेशन पर नहीं रोकना होगा।


इज्जतनगर रेल मंडल ने इस रेलखंड को दोहरी लाइन करने का फैसला लिया है। रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद इस परियोजना का सर्वे कराया जा रहा है। इसके लिए बजट भी स्वीकृत कर दिया गया है। रेलवे बोर्ड ने इसके लिए 39 करोड़ रुपये से सर्वे कराने को स्वीकृति दी है।

जल्द ही एजेंसी नामित करके बरेली सिटी से भोजीपुरा तक दूसरी लाइन डालने का काम शुरू कराया जाएगा। दोहरी लाइन होने से इस रूट पर चलने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल पाएगी। साथ ही ट्रेनों के समय पालन में भी सुधार होगा। इस रेल खंड पर कई एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होता है। मगर सिंगल लाइन होने के कारण एक्सप्रेस ट्रेनें भी पैसेंजर की चाल से ही चल पाती हैं।

(ads2)

19.3 किलोमीटर लंबा है रेलवे ट्रैक

बरेली सिटी से भोजीपुरा का रेलवे ट्रैक 19.3 किलोमीटर लंबा है। इस रेलवे ट्रैक से 24 घंटे में तकरीबन 24 से अधिक अप व डाउन यात्री ट्रेनें व 15 से अधिक मालगाड़ियों का आवागमन होता है। मौजूदा समय में यह रेल लाइन पूरी तरह सिंगल है। मीटरगेज से ब्राडगेज में परिवर्तित होने के बाद से इस लाइन पर यात्री ट्रेनों व मालगाड़ियों की संख्या भी बड़ी है।