धनबाद :  नवरात्र से पहले रेलवे अपने यात्रियों के लिए एक खास सुविधा शुरू करने जा रही है। इस सुविधा के शुरू होते ही यात्रियों को एसी की ठंडी हवा में ठिठुरन के बीच रात नहीं गुजारना होगा। जैसे ही यह सुविधा शुरू होगी। यात्रियों को मिलने वाले वाली 3 सीटें कम हो जाएंगी। 

(ads1)

जी हां, थर्ड एसी से थोड़े कम पैसे में यात्रा करने वाले थर्ड एसी ईकोनामिक क्लास के यात्रियों को रेलवे बेड रोल की सुविधा नहीं देती है। इससे यात्रियों के थोड़े पैसे तो जरूर बच जाते हैं, पर थर्ड एसी ईकोनामिक कोच में यात्रा के लिए उन्हें अपने साथ बोरिया-बिस्तर लेकर चलना पड़ता है। अब ऐसा नहीं होगा। इस श्रेणी के यात्रियों को भी दूसरे ऐसी क्लास के यात्रियों की तरह ट्रेन में मुफ्त बेड रोल सुविधा मिलेगी। रेलवे ने 20 सितंबर से नई व्यवस्था बहाल करने का आदेश जारी कर दिया है।


81,82 और 83 नंबर की सीट अब यात्रियों को नहीं मिलेगी

थर्ड एसी ईकोनामिक कोच में बेड रोल उपलब्ध न कराने के पीछे रेलवे का तर्क था कि उस कोच में सीटें अधिक हैं, जिस वजह से बेड रोल रखने की जगह उपलब्ध नहीं है। नई व्यवस्था के तहत अब थर्ड एसी ईकोनामिक कोच के 81, 82 और 83 नंबर को बेड रोल रखने के लिए इस्तेमाल होंगे। यह तीनों सीटें अब यात्रियों को नहीं मिलेंगी। वैसे यात्री जिन्होंने पहले से टिकट बुक करा लिया है। उन्हें रेलवे आपातकालीन कोटे से सीट उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही अब नए सिरे से थर्ड एसी ईकोनामिक क्लास की इन तीनों सीट की बुकिंग नहीं होगी।

धनबाद में खड़े हैं थर्ड एसी ईकोनॉमिक कोच, पर किसी ट्रेन में जुड़े नहीं

धनबाद या धनबाद रेल मंडल की किसी भी ट्रेन में अब तक थर्ड एसी ईकोनॉमिक कोच नहीं जुड़ सके हैं। धनबाद अलेप्पी एक्सप्रेस को एलएचबी रैक से चलाने के लिए मिले कोचों में थर्ड एसी ईकोनामिक कोच भी थे। आधा दर्जन कोच धनबाद आए और उन्हें तैयार भी कर लिया गया। बावजूद अलेप्पी एक्सप्रेस में थर्ड एसी ईकोनामिक कोच नहीं जोड़े गए। एक महीने से ज्यादा समय से खाली कोच धनबाद कोचिंग डिपो में खड़े हैं।

धनबाद से गुजरने वाली ट्रेनों में भी नहीं बहाल हुई है सुविधा

धनबाद होकर गुजरने वाली ट्रेनों में से अब तक किसी ट्रेन में थर्ड एसी ईकोनामिक कोच नहीं जुड़ा है। दिल्ली, मुंबई, गुजरात, राजस्थान समेत देश के ज्यादातर बड़े शहरों को कनेक्ट करने वाली ट्रेनें भी थर्ड एसी ईकोनामिक कोच से वंचित हैं।