Indian Railways: भारतीय रेलवे ने मुंबई और गोवा के बीच चलाई जाने वाली ट्रेनों को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं. भारतीय रेल के मध्य रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनल और मडगांव के बीच चलने वाली दो अलग-अलग एसी डबल डेकर एक्सप्रेस ट्रेनों (Double Decker Express Train) मर्ज करने का फैसला किया है. बता दें कि गाड़ी संख्या- 11085/11086- लोकमान्य तिलक टर्मिनल-मडगांव एसी डबल डेकर एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलती है (ads1) जबकि गाड़ी संख्या- 11099/11100- लोकमान्य तिलक टर्मिनल-मडगांव एसी डबल डेकर एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलाई जाती है. 


बंद हो जाएगी 11085/11086- लोकमान्य तिलक टर्मिनल-मडगांव एसी डबल डेकर एक्सप्रेस 

मध्य रेलवे ने कहा है कि वे इन दोनों ट्रेनों को मर्ज करने जा रहे हैं, जिसके बाद सप्ताह में दो दिन चलने वाली गाड़ी संख्या- 11085/11086- लोकमान्य तिलक टर्मिनल-मडगांव एसी डबल डेकर एक्सप्रेस बंद हो जाएगी और गाड़ी संख्या- 11099/11100- लोकमान्य तिलक टर्मिनल-मडगांव एक्सप्रेस नई टाइमिंग, नई फ्रीक्वेंसी और नई संरचना के साथ चलाई जाएगी. 

मर्जर के बाद बदल जाएगी ट्रेन की टाइमिंग

मर्जर के बाद, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से मडगांव तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 11099, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मडगांव एक्सप्रेस ट्रेन 4 नवंबर, 2022 से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को  रात 00.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और सुबह 11.30 बजे मडगांव पहुंचेगी.

इसी तरह, मडगांव से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 11100, मडगांव-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन 4 नवंबर, 2022 से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को दोपहर बजे 12.45 बजे मडगांव से प्रस्थान करेगी उसी दिन रात में 23.25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

(ads2)

मर्जर के बाद मडगांव-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मडगांव ट्रेन में 1 फर्स्ट एसी कम सेकेंड एसी, 1 सेकेंड एसी, 8 थर्ड एसी, 6 स्लीपर क्लास और 4 जनरल क्लास के साथ एक पैंट्री कार लगाया जाएगा.

4 नवंबर से पूरी तरह बंद हो जाएगी मुंबई-गोवा डबल डेकर ट्रेन

मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या- 11085/86, एलटीटी-मडगांव एसी डबल डेकर एक्सप्रेस (द्वि-साप्ताहिक) मर्जर के बाद उपलब्ध नहीं होगी. गाड़ी संख्या- 11086, मडगांव-एलटीटी एसी डबल डेकर एक्सप्रेस दिनांक 1 नवंबर, 2022 मानसून के समयानुसार चलेगी. दिनांक 3 नवंबर, 2022 से गाड़ी संख्या- 11085 एसी डबल डेकर एक्सप्रेस की सेवा और दिनांक 4 नवंबर, 2022 से गाड़ी संख्या- 11086 एसी डबल डेकर एक्सप्रेस की कोई सेवा उपलब्ध नहीं होगी.