Chopan-Prayagraj Express अब शनिवार-रविवार को नहीं चलेगी

Star Mithila News
2

प्रयागराज : अगर आप प्रयागराज से चोपन की ओर यात्रा करने वाले हैं और यह यात्रा आपकी ट्रेन से होने वाली है तो यह खबर आपके लिए महत्‍वपूर्ण है। क्योंकि इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों की समय सारिणी में बड़ा बदलाव किया गया है। अगर आप यात्रा के लिए प्लान बना रहे हैं तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ लें।


प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस की समय सारिणी बदली :

प्रयागराज से चाेपन के बीच में चलने वाली प्रयागराज चोपन एक्सप्रेस की समय सारिणी में रेलवे ने बदलाव किया है। यह ट्रेन अभी तक प्रतिदिन चलती थी। हालांकि अब नई सारिणी में इसके दिनों की संख्या घटा दी गई है। अब यह ट्रेन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार को ही चलेगी, जबकि शनिवार व रविवार को इस ट्रेन का संचालन नहीं किया जाएगा। यानी सप्ताह में सिर्फ पांच दिन ही यात्री अब इस ट्रेन से आवागमन की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

जानें ट्रेन शेड्यूल में क्यों हुआ बदलाव :

(ads1)

चुनार-चोपन खंड में क्षमता वृद्धि का कार्य चल रहा है। इस कारण यहां कई कार्य हो रहे हैं। इसके चलते प्रयागराज चोपन रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों के फेरे घटाए जा रहे हैं। इसी में एक ट्रेन प्रयागराज से संबंधित है। वर्तमान में इसे इस ट्रेन को 13309/10 चोपन प्रयागराज एक्सप्रेस के रूप में चलाया जा रहा है।

10 सितंबर से नया शेड्यूल लागू होगा : 13309/10 चोपन प्रयागराज अब 10 सितंबर से शनिवार-रविवार को नहीं चलेगी। मार्च 2020 से पहले इस ट्रेन का संचालन पैसेंजर के रूप में होता था। हालांकि अब इस ट्रेन का संचालन एक्सप्रेस के रूप में होता है और यात्रियों को किराया भी अधिक देना बढ़ता है। लेकिन, अब दैनिक रूप से इस ट्रेन का लाभ यात्रियों को नहीं मिलेगा।

प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस की टाइमिंग : यह ट्रेन सुबह 6 बजे चोपन से रवाना होकर चुर्क, सोनभद्र, लुसा, चुनार, मीरजापुर, विंध्याचल, नैनी होते हुए दोपहर एक बजे प्रयागराज पहुंचती है। वापसी में प्रयागराज से दोपहर 3 बजे चलकर उसी रास्ते रात 11:25 बजे चोपन पहुंचेगी।

क्‍या बोले एनसीआर के सीपीआरओ : उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के सीपीआरओ डा. शिवम शर्मा ने बताया कि चुनार-चोपन खंड में क्षमता वृद्धि संबंधी कारणों से अभी यह बदलाव किया जा रहा है।


Post a Comment

2 Comments
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top