धनबाद: दुर्गापूजा की छुट्टियों में भुवनेश्वर व पुरी जानेवाले यात्रियों की सुविधा के लिए धनबाद से भुवनेश्वर के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन का फेरा बढ़ सकता है। रेलवे ने ट्रेन के फेरे बढ़ोतरी को लेकर कसरत शुरू कर दी है। (ads1) अभी गरीब रथ के रूट पर 28 सितंबर तक स्पेशल ट्रेन का परिचालन जारी रहेगा। इसके बाद अक्टूबर में दुर्गापूजा समेत सभी बड़े पव-त्योहार हैं। त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे फेरे में विस्तार की योजना बना रही है। अक्टूबर में ओडिशा जानेवाली सभी ट्रेनों की सीटें फुल हो चुकी हैं। ऐसे में स्पेशल ट्रेन यात्रियों को राहत दे सकती है।
रेलवे के विभागीय सूत्र बता रहे हैं कि गरीब रथ की पुरानी रैक मिलने तक ट्रेन का परिचालन जारी रहेगा। इस बारे में पूर्व तटीय रेल के सीपीआरओ बिश्वजीत साहु ने कहा कि अपडेट सूचना जल्द जारी कर दी जाएगी।
भुवनेश्वर तक चलने वाली गरीब रथ के पुरी तक एक्सटेंशन को लेकर भी प्रस्ताव दिए जा चुके हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे की जोनल बैठक में सांसदों की ओर से मांग पेश की जा चुकी है। अब 19 को पूर्व मध्य रेल की जोनल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति (ads2) की बैठक में भी जनप्रतिनिधि और जेडआरयूसीसी सदस्य गरीब रथ को पुरी तक एक्सटेंशन का दबाव बनाने की तैयारी में हैं। जेडआरयूसीसी सदस्य पिंटू सिंह ने कहा कि गरीब रथ के एक्सटेंशन के साथ धनबाद के लिए स्पेशल ट्रेन का प्रस्ताव दिया जाएगा।
28 सितंबर से ओडिशा संपर्क क्रांति में फर्स्ट एसी, घटेंगे स्लीपर कोच
भुवनेश्वर से आनंदविहार के बीच बोकारो व गोमो होकर चलने वाली ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अब फर्स्ट एसी कोच के साथ चलेगी। रेलवे ने भुवनेश्वर से चलने वाली 12819 भुवनेश्वर -आनंदविहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 28 सितंबर व 12820 आनंदविहार -भुवनेश्वर ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 30 सितंबर से फर्स्ट एसी कोच जोड़ने का एलान किया है। फर्स्ट एसी जुड़ने के साथ ही स्लीपर श्रेणी के कोच घट जाएंगे। अभी इस ट्रेन में स्लीपर के आठ कोच जुड़ते हैं। नई व्यवस्था प्रभावी होने से सात कोच ही जुड़ेंगे।