पटना एवं राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों में लगेंगे इकोनॉमी AC कोच, देखें लिस्ट

Star Mithila News
0

पटना. राजेंद्रनगर टर्मिनल और पटना जंक्शन से खुलने वाली पूर्व मध्य रेल की 12 जोड़ी ट्रेनों में एसी 3 टियर इकोनॉमी की एक-एक कोच लगाए जाएंगे. ये कोच उन्नत और आधुनिकतम सुविधाओं से लैस हैं. इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य सूचना जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने ये जानकारी दी. बता दें कि 13201/13202 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस में पटना से 20.09.2022 से तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22.09.2022 से बहाल कर दिया गया है. (ads1)

वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों को आरामदायक और बेहतर रेल यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए एक और पहल की गई है. इसके तहत पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना एवं राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली पूर्व मध्य रेल की 12 जोड़ी ट्रेनों में उन्नत और आधुनिकतम वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी का एक-एक कोच लगाने का निर्णय लिया गया है. यह यात्रियों को कम किराया पर बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करेगा.


यह सुविधा 13237/13238 एवं 13239/13240 पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस में पटना से 24.09.200 से बहाल होगी; जबकि कोटा से 25.09.2022 से बहाल हो जाएगी. वहीं बात राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलने वाली सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 12393/12394 की करें तो राजेंद्रनगर टर्मिनल से 27.09.2022 से तथा नई दिल्ली से 28.09.2022 से इस सेवा को शुरूआत होगी. गाड़ी संख्या 22351/22352 पाटलिपुत्र-एसएमवीटी बेंगलुरू-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में पाटलिपुत्र से 23.09.2022 से तथा एसएमवीटी बेंगलुरू से 26.09.2022 से इस सेवा की शुरुआत होगी.

इसी तरह 22355/22356 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में पाटलिपुत्र से 21.09.2022 से तथा चंडीगढ़ से 22.09.2022 से. 12355/12356 पटना-जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस में पटना से 27.09.2022 से तथा जम्मूतवी से 28.09.2022 से वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी का एक-एक कोच लगने लगेंगे.

इसी तरह 12395/12396 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 05.10.2022 से तथा अजमेर से 07.10.2022 से. 13282/13281 राजेंद्रनगर टर्मिनल-डिब्रूगढ़-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 01.10.2022 से तथा डिब्रूगढ़ से 03.10.2022 से, 13246/13245 राजेंद्रनगर टर्मिनल-न्यू जलपाईगुड़ी-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 01.10.2022 से. जबकि, न्यू जलपाईगुड़ी से 02.10.2022 से, 13248/13247 राजेंद्रनगर टर्मिनल-कामाख्या-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 02.10.2022 और कामाख्या से 04.10.2022 से इस सेवा की शुरुआत की जाएगी.

पूर्व मध्य रेल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 13242/13241 राजेंद्रनगर टर्मिनल-बांका-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 26.09.2022 से तथा बांका से 27.09.2022 से; जबकि गाड़ी संख्या 13288/13287 राजेंद्रनगर टर्मिनल-दुर्ग-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 29.09.2022 से एवं दुर्ग से 01.10.2022 से यह सुविधा उपलब्ध होगी.

यह सस्ती वातानुकूलित रेल यात्रा सेवा है नए वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी का किराया नियमित वातानुकूलित तृतीय श्रेणी की तुलना में लगभग आठ प्रतिशत कम है. वातानुकूलित तृतीय श्रेणी की तुलना में नए वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी का बेस फेयर मेल/एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर क्लास के किराए का 2.4 गुना रखा गया है; जबकि मौजूदा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का बेस फेयर स्लीपर क्लास के किराए का 2.6 गुना है. (ads2)

वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. इसमें सुगम प्रवेश द्वार पर्सनल रीडिंग लाईट प्रकाशमय बर्थ इंडिकेटर्स अपर बर्थ पर चढ़ने के लिए सुविधाजनक सीढ़ी, वहीं खाने-पीने के लिए खास तरह का स्नैक टेबल, दिव्यांग फ्रेंडली टॉयलट अग्नि सुरक्षा हेतु विश्वस्तरीय मानकों का प्रावधान किया गया है. मौजूदा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के कोचों की तुलना में वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में बर्थ की संख्या अधिक है. इसका उद्देश्य आम लोगों को भी किफायती दर पर आरामदेह यात्रा की सुविधा देना है.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top