नई द‍िल्‍ली. अगर आप मुंबई जाने का प्‍लान बना रहे हैं और ट्रेनों में सीट की मारामारी को झेल रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, उत्‍तर पश्च‍िम रेलवे ने रेलयात्र‍ियों की सुविधा के ल‍िए राजस्‍थान के बाडमेर, अजमेर, उदयपुर और हर‍ियाणा के भिवानी से महाराष्‍ट्र के बांद्रा टर्म‍िनस (Bandra Terminus) के ल‍िए संचाल‍ित ट्रेनों (Trains) को अवध‍ि व‍िस्‍तार देने का न‍िर्णय ल‍िया है. इन ट्रेनों को अवध‍ि व‍िस्‍तार म‍िलने के बाद यात्र‍ियों का रेल आवागमन सुगम और आसान बन सकेगा.


उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे प्रवक्‍ता के मुताब‍िक बान्द्रा टर्मिनस से बाडमेर, अजमेर, उदयपुर एवं भिवानी के मध्य संचालित स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि दिसम्बर तक बढ़ाई जा रही है. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु ज‍िन चार जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं को अवधि विस्तार द‍िया जा रहा है वो न‍िम्‍नानुसार लागू रहेगा:-

1. गाडी संख्या 09037/09038, बान्द्रा टर्मिनस-बाडमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 30.12.22 तक एवं बाडमेर से दिनांक 31.12.22 तक विस्तार किया जा रहा है.

(ads1)

2. गाडी संख्या 09039/09040, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 28.12.22 तक एवं अजमेर से दिनांक 29.12.22 तक विस्तार किया जा रहा है.

3. गाडी संख्या 09067/09068, बान्द्रा टर्मिन्स-उदयपुर -बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 26.12.22 तक एवं उदयपुर से दिनांक 27.12.22 तक विस्तार किया जा रहा है.

4. गाडी संख्या 09007/09008, बान्द्रा टर्मिनस-भिवानी-बोरीवली साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 29.12.22 तक एवं भिवानी से दिनांक 30.12.22 तक विस्तार किया जा रहा है.

(ads2)

गौर करने वाली बात यह भी है क‍ि रेलवे ने इन ट्रेनों को अवध‍ि व‍िस्‍तार देने के चलते इनके संचालन समय एवं ठहराव आद‍ि में क‍िसी प्रकार कोई बदलाव नहीं क‍िया है. यह सभी ट्रेन पूर्व की भांत‍ि संचाल‍ित होगी.