सहरसा: बदले रूट की व्यवस्था से बरौनी स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन को बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक अनुमान मुताबिक आधा घंटा से अधिक समय बचेगा। ऐसे में सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। (ads1)
आधा घंटा या उससे अधिक समय पहले ही वे अपने गंतव्य स्टेशन को पहुंच जाएंगे। रेल सूत्रों की माने तो एक अक्टूबर से नए रास्ते से इंटरसिटी एक्सप्रेस के चलने के साथ इसकी समय सारिणी भी बदलने की पूरी संभावना है। अब नई सारिणी में इस ट्रेन के सहरसा और राजेन्द्रनगर से खुलने व पहुंचने का समय क्या रहता है उस ओर लोगों की नजर है।
एक अक्टूबर से रात में पटना से इंटरसिटी चलाने की उठी मांग: जैसे ही इंटरसिटी एक्सप्रेस को बरौनी बायपास होकर चलाने का निर्णय हुआ है रात में इस ट्रेन को राजधानी पटना से चलाने की मांग उठ गई है।