रेलवे से सफर करने वाले लोगों की हमेशा यह शिकायत रहती है कि ट्रेन से टाइम पर सफर पूरा नहीं होता है। यात्रियों को बेहतर सर्विस देने के लिए रेलवे लगातार अपनी सुविधाओं में सुधार कर रहा है। रेलवे की कई ट्रेन ऐसी हैं जिनके देरी से पहुंचने पर यात्रियों को भोजन फ्री में दिया जाता है। यानी अगर ट्रेन लेट हुई तो खाना रेलवे की तरफ से मिलेगा।
(ads2)
क्या है नियम
रेलवे के अनुसार प्रीमियम ट्रेन अगर 2 घंटे से अधिक घंटे के देरी से स्टेशन पहुंचती है तो यात्रियों को खाना मुफ्त में दिया जाएगा। इन सभी ट्रेनों का किराया सामान्य और एक्सप्रेस ट्रेन की तुलना में काफी अधिक है। बता दें, इन ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को आईआरसीटीसी की तरफ से खाना और चाय आदि उपलब्ध करवाया जाता है।