NATION: अगर आपने धनबाद से खुलने वाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस का टिकट बुक कराया है और आपकी बोर्डिंग धनबाद ही है तो इसी स्टेशन पर ट्रेन पर सवार हो जाएं। यदि तेतुलमारी या गोमो से सवार होने की सोच रहे हैं तो आपकी परेशानी बढ़ जाएगी। बोर्डिंग स्टेशन पर सवार न हुए तो आपकी कंफर्म सीट दूसरे को आवंटित हो जाएगी।
ऐसा इसलिए होगा, क्योंकि रेलवे ने अब धनबाद से खुलने और गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनों में हैंड हेल्ड टर्मिनल टैब के जरिए सर्वर से आनलाइन व्यवस्था बहाल कर दी है। टैब में यात्री से जुड़ी समस्त सूचनाएं तुरंत अपडेट हो रही हैं।
(ads1)
कंफर्म सीट वाला यात्री अगर बोर्डिंग स्टेशन पर सवार नहीं हुआ तो हैंड हेल्ड टर्मिनल उसे नाॅट टर्नअप बताकर वह सीट आरएसी या वेटिंग लिस्ट वाले यात्री को आवंटित कर देगी। इससे सीट कंफर्म होने के बाद भी सफर में परेशानियों से जूझना होगा।
पहले टीटीई अपने साथ आरक्षण चार्ट लेकर चलते थे। इस वजह से यात्रियों को थोड़ी रियायत मिल जाती थी। अगर किसी कारण से बोर्डिंग स्टेशन पर सवार न हो सकें तो टीटीई एक-दो स्टेशन तक उस यात्री का इंतजार करते थे। उसके बाद भी अगर यात्री नहीं आया तो दूसरे यात्री को सीट दी जाती थी। टीटीई अपनी मर्जी से खाली सीट किसी भी यात्री को दे देते थे।
हालांकि अब हैंड हेल्ड टर्मिनल से आरक्षण चार्ट लेकर घूमने की आवश्यकता खत्म हो गई है। टैब जैसा गजट डिजिटल डिवाइस है जिसमें अलग-अलग ट्रेनों का आरक्षण चार्ट फीड रहता है। टैब जीपीआरएस के जरिए यात्री आरक्षण प्रणाली सर्वर से जुड़ा रहता है। बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन के आखिरी स्टेशन तक जहां भी ट्रेन ठहरती है टिकटों का विवरण अपडेट हो जाता है। इस वजह से बोर्डिंग स्टेशन को छोड़ कर दूसरे स्टेशन पर सवार होने पर परेशानी होगी।
इन ट्रेनों में हैंड हेल्ड टर्मिनल की सुविधा
धनबाद से खुलने और गुजरने वाली इन ट्रेनों में हैंड हेल्ड टर्मिनल धनबाद-हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस, धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस, धनबाद फिरोजपुर कैंट गंगा-सतलज एक्सप्रेस, सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस, हटिया- गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, रांची-दुमका इंटरसिटी, राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस, रांची-गोड्डा एक्सप्रेस।