-यात्रियों ने दर्ज कराई एसी बोगियों में कूलिंग ठप की शिकायतें

-रेलवे प्रशासन ने एसी बोगियों की मरम्मत के लिए दिए आदेश

(ads1)

इस बार भीषण गर्मी में ट्रेन के एसी बोगियों ने यात्रियों को खूब धोखा दिया। लगातार एसी बोगियों में कूलिंग ठप होने से यात्रियों का सफर मुहाल रहा। बीते 60 दिन में 1480 यात्रियों ने एसी खराब होने या कूलिंग कम करने जैसी शिकायतें दर्ज कराईं। रेलवे बोर्ड ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसी बोगियों की मरम्मत के लिए सख्त आदेश दिए हैं।


उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे के अलावा उत्तर मध्य रेलवे जोन के ट्रेनों में सबसे ज्यादा शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें पुष्पक एक्सप्रेस से लेकर लखनऊ एलटीटी, पंजाब मेल, हमसफर, कुशीनगर, कोलकाता एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में सबसे ज्यादा एसी खराब होने के मामले सामने आए। रेलवे के अधिकारी बताते हैं कि ट्रेनों की एसी बोगियों में कूलिंग को बेहतर रखने की व्यवस्था है।

जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

हर बोगी में सात-सात टन के दो एसी लगे होते हैं। जिनका तापमान अधिकतम 25 डिग्री रहता है। कूलिंग ठप होने के मामलों को गंभीरता से लेते हुए रेलवे बोर्ड ने कहा है कि यात्रियों की इस तरह की लगातार शिकायतों पर जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं।