arariya news
Ajmer News
Jhanjharpur News
Amritsar news
Jainagar News
darbhanga news
Indian Railway News
darbhanga news

Indian Railway News : बाघ एक्सप्रेस 10 सितंबर से रहेगी निरस्त

मुरादाबाद। Indian Railway News : आनंद विहार- मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली सप्तक्रांति 11 सितंबर से 14 सितंबर तक बदले मार्ग से चलेगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि बिहार में दोहरी लाइन के काम किया जा रहा है। इसलिए 11 सितंबर से 14 सितंबर तक सप्तक्रांति एक्सप्रेस सगौली, मोतिहारी के बजाय रक्सौल, सीतामढ़ी होकर चलाया जाएगा।

(ads1)

बाघ एक्सप्रेस 18 सितंबर तक रहेगी निरस्त

हावड़ा रेल मंडल में तीसरी रेल मार्ग को मुख्य रेल मार्ग से जोड़ा जाएगा। इसके कारण काठगोदाम-हावड़ा के बीच चलने वाली बाघ एक्सप्रेस 10 सितंबर से 18 सितंबर तक निरस्त कर दिया है।


जेडआरयूसीसी सदस्य ने स्टेशन का किया निरीक्षण

क्षेत्रीय रेलवे उपभोगकर्ता सलाहकार (जेडआरयूसीसी) सदस्य पीपी अग्रवाल ने बुधवार डिप्टी स्टेशन अधीक्षक संजय गोस्वामी के साथ प्रतीक्षालय, वीआइपी वेटिंग हाल, बुकिंग काउंटर का निरीक्षण किया। सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं मिली। सफाई कराने को कहा।

इसके अलावा कुछ स्थानों पर दीवार व प्लेटफार्म का टूटे फर्श की मरम्मत कराने को कहा है। वाणिज्य विभाग, यातायात विभाग व आरपीएफ के जवानों के बातचीत की और यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी की। स्टेशनों की सुविधा को लेकर जेडआरयूसीसी की बैठक में रेलवे अधिकारियों के सामने उठाएंगे और सुधार करने का सुझाव देंगे।

शहर को बेहतर बनाने के बताए उपाय

बुधवार को नगर निगम की लायन सर्विसेज लिमिटेड की ओर से वार्ड-42 स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में छात्र-छात्राओंं को शहर बेहतर करने के बारे में जानकारी दी गई। स्वच्छ हवा के अंतरराष्ट्रीय दिवस को लेकर एनसीएपी के कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को बताया गया कि उन्हें अपने घर के अंदर और बाहर किस तरह माहौल बनाना है।

इसके बाद कंपनी पदाधिकारियों ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही उन्हें बताया गया कि जैविक(गीला) व अजैविक(सूखे) कचरे के पृथककरण के बाद उसके निस्तारण के लिए क्या करना चाहिए। इसमें लायंस कंपनी के प्रोजेक्ट हेड अभिषेक बाजपेई, प्रधानाचार्य मंजू शर्मा, सुरजीत कुमार, नितिन ठाकुर, विशाल, राजीव, कैलाश, मनोज, सोनू, उस्मान, विकास,आकाश, अवधेश, नेत्रपाल, ज्योति, काजल, कामिनी, मुस्कान, हेमलता, मेघा, मीनू, ममता आदि मौजूद रहे।

Posted byStar Mithila News

Star Mithila News : मिथिला का सबसे विश्वसनीय नॉन टैबलॉयड चैनल !!

Post a Comment