धनबाद: त्योहारी सीजन में रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अगले 10 से 18 सितंबर तक धनबाद होकर गुजरने वाली कई साप्ताहिक और नियमित ट्रेनों को रद कर दिया है।
(ads1)
कोलकाता-जम्मूतवी, दून एक्सप्रेस, सियालदह-अजमेर और कोलकाता-मदर जैसी ट्रेनें अलग-अलग दिनों में रद रहेंगी। ट्रेनों के एकाएक रद होने से चार महीने टिकट बुक करा चुके यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। खास तौर पर वैष्णोदेवी व उत्तराखंड के चार धाम जाने और वापस लौटने वाले तीर्थ यात्रियों को परेशानियों का सामना करना होगा।
रेलवे की ओर से बताया गया है कि हावड़ा रेल मंडल के शक्तिगढ़, पलसित और रसुलपुर स्टेशन के बीच तीसरी लाइन बिछाने के लिए नन इंटरलाॅकिंग किया जाएगा। इस वजह से 54 ट्रेनें रद कर दी गई हैं। इनमें धनबाद होकर गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। पहले धनबाद होकर चलने वाली ज्यादातर ट्रेनों को आसनसोल रेल मंडल में रोक कर चलाने की घोषणा हुई थी। अब अलग-अलग दिनों में रद कर दिया गया है।
- 19608 मदार-कोलकाता एक्सप्रेस 12 सितंबर को रद
- 19607 कोलकाता -मदार एक्सप्रेस 15 सितंबर को रद
- 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 13 से 15 सितंबर तक रद
- 12987 सियालदह -अजमेर एक्सप्रेस 14 से 16 सितंबर तक रद
- 13010 योग नगरी ऋषिकेश - हावड़ा दून एक्सप्रेस 13 से 18 तक रद
- 13009 हावड़ा - योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 11 से 16 सितंबर तक रद
- 13152 जम्मूतवी - कोलकाता एक्सप्रेस 12 से 18 सितंबर तक रद
- 13151 कोलकाता -जम्मूतवी एक्सप्रेस 10 से 16 सितंबर तक रद
(ads2)
14 से 16 तक ब्लैक डायमंड डायवर्ट
धनबाद से हावड़ा और हावड़ा से धनबाद के बीच चलने वाली ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस 14 से 16 सितंबर तक डायवर्ट रहेगी। रेलवे ने इस ट्रेन को डानकुनी होकर चलाने की घोषणा की है। अतिरिक्त ठहराव बाली व कमारकुंडू में होगा।
शाम चार बजे आई ब्लैक डायमंड, दो घंटे लेट खुली
धनबाद से हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेनें मंगलवार को प्रभावित रहीं। इस वजह से दिन में हावड़ा आनेवाली ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस शाम में आयी। रेलवे की ओर से बताया गया कि दिन के 11:18 पर आने वाली ट्रेन 4 घंटे 37 मिनट लेट से शाम 3:55 पर धनबाद आई। इस वजह से शाम 4:20 पर धनबाद से रवाना होनेवाली ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस मंगलवार को दो घंटे 10 मिनट लेट से शाम 6:31 पर रवाना हुई। शक्तिपुंज एक्सप्रेस, कोलकाता-अमृतसर-दुर्गियाना एक्सप्रेस भी लेट से आईं।