जोगबनी से होगा कटिहार अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस का परिचालन,, बोर्ड को भेजा गया प्रस्ताव

Star Mithila News
0

पूर्णिया और अररिया जिले के लोगों के लिए राहत की खबर है। अगर रेल बोर्ड की हरी झंडी मिल जाती है तो जल्द ही जोगबनी से सप्ताह में 5 दिन कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के साथ-साथ कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस का भी परिचालन हो सकता है। इन ट्रेनों के परिचालन के लिए कटिहार डीआरएम ने 23 सितंबर को ही रेलवे बोर्ड के पास ट्रेनों के परिचालन के लिए अपना प्रस्ताव भेज दिया है।  (ads1)

इस बात का खुलासा पूर्णिया टाइम्स सोशल ग्रुप के द्वार आरटीआई से मांगे गए जवाब व सोमवार को न्यू जलपाईगुडी में कटिहार रेल डिविजन के तहत आने वाले सांसदों की परामर्शदात्री समिति की बैठक में हुआ है।


सांसदों की परामर्शदात्री समिति की बैठक में पूर्णिया सांसद सतोष कुशवाहा ने भी कटिहार- पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को पूर्णिया जंक्शन या जोगबनी तक विस्तारित करने के साथ-साथ क्षेत्र में रेलवे की सुविधा को बढ़ाने का मुद्दा उठाया।


सांसद के प्रस्ताव पर जानकारी देते हुए डीआरएम ने बताया कि पूर्णिया में ठहराव के साथ जोगबनी तक सप्ताह में 5 दिन के लिए विस्तारित करने का अनुरोध 23 सितंबर को ही किया गया है। पूर्णिया जंक्शन या जोगबनी के लिए पटना के लिए रात्रिकालीन ट्रेन सुविधा को बढ़ाने को लेकर बताया कि 15707/08 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस को भी जोगबनी तक बढ़ाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है।  (ads2)

चंपारण हमसफ़र को पूर्णिया-मधेपुरा के रास्ते पुराने मार्ग पर चलाने के सवाल पर बैठक में कहा गया कि चूंकि यह ट्रेन इंटर जोनल है। इसलिए रूट बदलने के लये सभी जोनल रेलवे की सहमती व रेलवे बोर्ड के अनुमोदन जरूरी है। वहीं सहरसा-पूर्णिया-किशनगंज-सिलीगुड़ी जीएल एक्सप्रेस जो छोटी लाइन के समय चलती थी उसे पुनः शुरू करने की मांग को लेकर कहा कि किशनगंज -कटिहार रेलखंड का अत्यधिक उपयोग किया जा रहा है और कटिहार- बारसोई सेक्शन पर दोहरीकरण का भी काम चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top