नई द‍िल्‍ली. रेलयात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए उत्‍तर रेलवे (Northern Railway) ने बड़ा फैसला ल‍िया है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से जहां यात्र‍ियों की सुव‍िधा हेतु ट्रेनों में अत‍िर‍िक्‍त कोच जोड़ने से लेकर स्‍पेशल ट्रेनों (Special Trains) का संचालन क‍िया जाता रहा है. वहीं रेलवे द्वारा ट्रेनों की बहाली को लेकर भी समय-समय पर बड़ा कदम उठाया जाता रहा है.


(ads1)

इस द‍िशा में उत्‍तर रेलवे ने दैन‍िक यात्र‍ियों के ल‍िए भिवानी-कालका-भिवानी दैनिक एक्सप्रेस ट्रेन (Bhiwani-Kalka-Bhiwani Daily Express Train) को 7 स‍ितंबर से बहाल करने का न‍िर्णय ल‍िया है. इस ट्रेन के पुन: संचालन से यात्र‍ियों को रेल आवागमन की बड़ी सुव‍िधा म‍िल सकेगी.

उत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता दीपक कुमार के मुताब‍िक रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने ट्रेन संख्या 14795/14796 भिवानी-कालका-भिवानी दैनिक एक्सप्रेस की सेवा दिनांक 07 स‍ितंबर से निम्नानुसार बहाल करने का निर्णय लिया है:-

14796 कालका-भिवानी एक्सप्रेस की नियमित सेवा दिनांक 07 स‍ितंबर से बहाल की जाएगी. यह ट्रेन कालका से सांय 04:55 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 11:30 बजे भिवानी पहुंचेगी. वापसी दिशा में 14795 भिवानी-कालका एक्सप्रेस की नियमित सेवा दिनांक 08 स‍ितंबर से बहाल की जाएगी. यह ट्रेन भिवानी से सुबह 04:25 बजे प्रस्थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 11 बजे कालका पहुंचेगी.

इस ट्रेन में शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के कोच होंगे. यह ट्रेन मार्ग में कलानौर, रोहतक, गोहाना, इसराना, पानीपत, घरौंदा, करनाल, निलोखेड़ी, कुरुक्षेत्र, शाहबाद मरकंडा, अंबाला छावनी, चंडीगढ़ तथा चंडी मंदिर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी. वहीं, ट्रेन सं. 14796, कालका-भिवानी एक्सप्रेस प्रतिदिन रेलसेवा को मार्ग में घूलकोट स्टेशन पर ठहराव द‍िया जाएगा.

प्रवक्‍ता के मुताब‍िक 07 स‍ितंबर को 04795 भिवानी-कालका स्पेशल अपनी उद्घाटन सेवा पर भिवानी से सुबह 9 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 3:55 बजे कालका पहुंचेगी. मार्ग में यह ट्रेन कलानौर, रोहतक, गोहाना, इसराना, पानीपत, घरौंदा, करनाल, निलोखेड़ी, कुरुक्षेत्र, शाहबाद मरकंडा, अंबाला छावनी, चंडीगढ़ तथा चंडी मंदिर स्टेशनों पर ठहरेगी.