मुजफ्फरपुर बनारस एक्सप्रेस का मार्ग बदला यह ट्रेन रक्सौल सगौली के रास्ते चलाई जाएगी

Star Mithila News
0

 नई द‍िल्‍ली. रेलयात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए भारतीय रेलवे (Indian Railways) रेललाइनों कर व‍िस्‍तार करने में जुटा हुआ है. इसको लेकर रेलवे जोन लगातार काम कर रहे हैं. इन सभी कार्यों को पूरा करने के ल‍िए रेलवे की ओर से समय-समय पर ट्रेफ‍िक ब्‍लॉक ल‍िया जाता है. इस वजह से यात्र‍ियों को कुछ असुव‍िधाओं का सामना भी करना पड़ता है.

(ads1)

इस द‍िशा में पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के समस्तीपुर मंडल (Samastipur Division) पर मेहसी-चकिया स्टेशनों (Mehsi-Chakia Railway Line) के बीच रेललाइन डबल करने का काम क‍िया जाएगा ज‍िसके ल‍िए नॉन इंटरलॉकिंग ब्‍लॉक ल‍िया जा रहा है. इस दौरान पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) पर संचाल‍ित करीब 20 ट्रेनों को डायवर्ट, पुनर्निधारण एवं नियंत्रि‍त किया जायेगा. इस दौरान द‍िल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, ब‍िहार, पश्च‍िम बंगाल, गुजरात, महाराष्‍ट्र और कई अन्‍य राज्‍यों की ट्रेनों की आवाजाही व‍िशेष रूप से प्रभाव‍ित रहेगी.

पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल पर मेहसी-चकिया स्टेशनों के बीच रेललाइन डबल करने के ल‍िए नॉन इंटरलॉकिंग ब्‍लॉक ल‍िया जा रहा है. इस वजह से न‍िम्‍न ट्रेनों को डायवर्ट, र‍िशेड्यूल और नियंत्रित कर चलाया जाएगा जोक‍ि इस तरह प्रभावी होगा:-

मार्ग परिवर्तन

-मुजफ्फरपुर से 12 से 14 सितम्बर, 2022 तक चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतहारी-सगौली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जायेगी.

-मुजफ्फरपुर से 12 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 19269 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतहारी-सगौली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतीहारी-सगौली के रास्ते चलायी जायेगी.

-मुजफ्फरपुर से 12 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतीहारी-सगौली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जायेगी.

-मुजफ्फरपुर से 12 एवं 14 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 12537 मुजफ्फरपुर-बनारस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतीहारी-सगौली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जायेगी.

-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतीहारी-सगौली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते चलायी जायेगी.

(ads2)

-सहरसा से 14 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15229 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी.

पुनर्निधारण
-कटिहार से 08 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस कटिहार से 180 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी.

-मुजफ्फरपुर से 11 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top