शुरू हुई नई मच्छर मार स्पेशल ट्रेन कुल 12 फेरों में चलेगी यह ट्रेन, मिलेगी राहत

Star Mithila News
0

नई दिल्ली. देश में अब मौसम का मिजाज बदल रहा है. गर्मी और बारिश के बाद अब सर्दी दस्तक देने के लिए तैयार है. ये वो समय है जब उत्तर भारत में डेंगू और चिकनगुनिया का आतंक रहता है. ऐसे में इस बीमारी को फैलाने वाले मच्छर के खात्मे के लिए भारतीय रेल ने भी कमर कस ली है. लिहाजा शुक्रवार को दिल्ली से एक मच्छर मार स्पेशल ट्रेन चलाई गई.(ads1)

मच्छर मार टर्मिनेटर ट्रेन यानी मॉस्क्विटो टर्मिनेटर ट्रेन को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. 6 सप्ताह में कुल 12 बार ये ट्रेन चलाई जाएगी. मच्छर प्रजनन के मौसम में इसके जरिए सप्ताह में दो बार कीटनाशकों का छिड़काव किया जाएगा. मकसद ये है कि ट्रेन की पटरियों के पास मच्छर न पनपे.


ऐसे होगा छिड़काव

बता दें कि इस ट्रेन में डिब्बे नहीं हैं. इन पर हाई प्रेशर वाले ट्रक खड़े हैं. इन ट्रकों का काम मच्छरमार दवाई का स्प्रे करना है. इस दौरान ट्रेन की रफ्तार भी महज 20 किलोमीटर प्रति घंटा रहती है. डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया से बचाव के लिए हर साल ये स्पेशल मच्छर मार ट्रेन चलाई जाती है. ये पटरी के किनारे दवाई का छिड़काव करती है.

(ads2)

मिलेगी बड़ी राहत
ये ट्रेन हजारों लोगों को चिकनगुनिया और डेंगू से बचाने में काफी मददगार साबित होगी. अधिकारियों के मुताबिक कीटनाशक न केवल लार्वा को खत्म करेंगे बल्कि मच्छरों को भी बेअसर करेगा. ये रेल पटरियों के किनारे झुग्गियां में बड़ी संख्या में रहने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है. कई इलाकों में घरों से निकलने वाला गंदा पानी रेलवे ट्रैक के किनारे जमा हो जाता है. जिससे मच्छर पनपते हैं.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top