PATNA: दीपावली के त्योहार पर घर आने वाले लोगों के लिए रेलवे चार अक्टूबर से पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगी। इससे टूंडला जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। ट्रेन संख्या 03125 पूजा स्पेशल ट्रेन कोलकाता से प्रत्येक मंगलवार को आगामी चार अक्टूबर को 15.30 बजे रवाना की जाएगी।
(ads1)
निर्धारित स्टेशनों पर निर्धारित ठहराव के बाद दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसिडीह, झाझा, क्यूल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर होते हुए बुधवार अलसुबह साढ़े बारह बजे करीब आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर होते हुए अगले दिन दोपहर 11.55 बजे करीब टूंडला पहुंचेगी।
टूंडला पर पहुंचने का ये होगा समय
एनसीआर प्रयागराज के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. शिवम शर्मा ने बताया कि टूंडला स्टेशन पर अपने निर्धारित पांच मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन आगरा फोर्ट, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, फुलेरा, किशनगढ़ होते हुए सायं 7.40 बजे अजमेर पहुंचेगी।
(ads2)
अजमेर से यह ट्रेन आगामी पांच अक्टूबर को प्रत्येक बुधवार को रात्रि 10 बजे रवाना होगी जोकि इसी मार्ग से होते हुए गुरुवार सुबह 5.10 बजे करीब टूंडला पहुंचेगी। जहां से अपने निर्धारित पांच मिनट के ठहराव के बाद इसी मार्ग से होते हुए शुक्रवार सुबह पांच बजे करीब कोलकाता पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 दिन के लिए संचालित की जाएगी।