दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर झाझा-मोकामा- पटना-पं. दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते कोलकाता से हरिद्वार एवं कोलकाता से (ads1) अजमेर के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन प्रारंभ हो रही है। 82315/82316 कोलकाता-हरिद्वार-कोलकाता पूजा स्पेशल एक अक्टूबर को कोलकाता से दोपहर 11.25 बजे खुलकर रात 9.30 बजे पटना रुकते हुए अगले दिन शाम छह बजे हरिद्वार पहुंचेगी। 


वापसी में हरिद्वार-कोलकाता पूजा स्पेशल हरिद्वार से दो अक्टूबर को रात 8.30 बजे खुलकर अगले दिन शाम 3.20 बजे पटना रुकते हुए तीसरे दिन 03.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन कोलकाता और हरिद्वार के बीच अप एवं डाउन दिशा में नैहाटी, बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना सहित आगे के अन्य स्टेशनों पर रूकेगी।

03169/03170 कोलकाता-हरिद्वार-कोलकाता पूजा स्पेशल 08 अक्टूबर से 12 नंबर तक प्रत्येक शनिवार को कोलकाता से 11.25 बजे खुलकर 21.30 बजे पटना रुकते हुए अगले दिन रविवार को शाम को 6 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी में 9 अक्टूबर से 13 नंबर तक प्रत्येक रविवार को हरिद्वार से शाम 8.30 बजे खुलकर सोमवार को 15.20 बजे पटना रुकते हुए (ads2) मंगलवार को 03.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी। 03125/03126 कोलकाता-अजमेर-कोलकाता पूजा स्पेशल 04 से 25 अक्टूबर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को कोलकाता से दोपहर दो बजे खुलकर रात 11.30 बजे पटना रुकते हुए बुधवार को 7.40 बजे अजमेर पहुंचेगी। वापसी में 05 से 26 अक्टूबर तक प्रत्येक बुधवार को अजमेर से रात 10 बजे खुलकर गुरुवार को 5.30 बजे पटना रुकते हुए शुक्रवार को सुबह 05.00 बजे कोलकाता पहुंचेगी।