पश्चिम चंपारण में रेल हादसा, पटरी से उतरी हमसफर एक्सप्रेस की दो बोगी, मची चीख-पुकार

Star Mithila News
0

बगहा : नरकटियागंज- गोरखपुर रेलखंड के हरिनगर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को चंपारण हमसफर एक्सप्रेस की दो बोगी बेपटरी हो गई। हालांकि स्टेशन पर क्रासिंग होने के कारण ट्रेन की स्पीड कम थी, जिसके चलते बड़ा हादसा हाेने से टल गया। सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकले। जिस कारण सप्तक्रांति ट्रेन के परिचालन में देरी हुई। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

(ads1)

घटना शनिवार दोपहर तीन बजकर 10 मिनट की है। हरिनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर मुजफ्फरपुर से चलकर दिल्ली जाने वाली अप सप्तक्रांति 12557 खड़ी थी। तभी दिल्ली से चलकर कटिहार तक जाने वाली डाउन 15706 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंची। इसी क्रम में एसी बोगी से सटी दो बोगी एस वन और एस टू के पहिए पटरी से उतर गए।

ट्रेन की रफ्तार धीमी थी।

ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को सुरक्षित रोक लिया। इस घटना से अफरातफरी मच गई। जिसके कारण सप्तक्रांति भी करीब एक घंटे 15 मिनट विलंब से चार बजकर 15 मिनट के बाद खुली। इस दौरान हमसफर के यात्रियों को ब्रांद्रा एक्सप्रेस से रवाना कराया गया।शाम छह बजे तक हमसफर स्टेशन पर ही खड़ी थी। स्टेशन अधीक्षक रितेश कुमार ने बताया कि इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई है। तकनीकी टीम पहुंचने वाली है। मौके पर पहुंचे नरकटियागंज रेलवे के ट्रैफिक इंस्पेक्टर मो सलीम ने बताया कि दुर्घटना की विभागीय जांच होगी।

बताते चलें क‍ि इससे पहले पश्‍च‍िम चंपारण के बेत‍िया में भी नौ अगस्‍त 2021 को एक बड़ा रेल हादसा टल गया था । जहां बेतिया अनुमंडल क्षेत्र में एक पैसेंजर ट्रेन बेपटरी हो गई थी। बेतिया-नरकटियागंज रेलखंड पर कुमारबाग स्टेशन के पास नरकटियागंज से रक्सौल जाने वाली 05210 नरकटियागंज से खुली थी और अपने समय से ट्रेन कुमारबाग स्टेशन पर पहुंची थी लेकिन जैसे ही ट्रेन कुमारबाग स्टेशन से खुली उसका एक डब्बा पटरी से उतर गया। ठीक उसी तरह आज पश्‍च‍िम चंपारण के हर‍िनगर स्‍टेशन पर यह हादसा हुआ है । घटना के बाद जुटी स्‍थानीय लोगों की भीड़।  

हेल्पलाइन नंबर

हरिनगर - 7979789404

नरकटियागंज - 7206936798

समस्तीपुर -9771428963

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top