MORADABAD: बरेली के यात्रियों को काठगोदाम से चलने वाली ट्रेनों में सफर की सुविधा उपलब्ध कराने का रेलवे प्रयास कर रहा है। इसके लिए लिए बरेली से रामपुर के बीच रेल बस चलाने पर विचार किया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल रेल प्रशासन ने मुरादाबाद रेल प्रशासन से रेल बस चलाने को रास्ता उपलब्ध कराने की मांग की है।
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर रेल मंडल का मुख्यालय बरेली में है। इज्जत नगर के दो प्रमुख रेलवे स्टेशन काठगोदाम व रामनगर हैं, जहां से कई ट्रेनों का संचालन किया जाता है, लेकिन कुछ ट्रेनें बरेली नहीं जातीं। रामपुर व मुरादाबाद होकर देश के विभिन्न स्थानों के लिए ट्रेनें जाती है। बरेली के यात्री इन ट्रेनों में सफर नहीं कर पाते।
इन ट्रेनों में बैठाने के लिए हो रही कवायद
- काठगोदाम से जैसलमेर जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस
- काठगोदाम से दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
- काठगोदाम से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस
- काठगोदाम से देहरादून जाने वाली एक्सप्रेस व नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस
- लालकुंआ से अमृतसर जाने वाली एक्सप्रेस
- काठगोदाम से जम्मूतवी जाने वाली गरीब रथ
इज्जत नगर रेल मंडल ने मुरादाबाद रेल मंडल को भेजा पत्र
इज्जत नगर रेल मंडल के प्रवर मंडल परिचालन प्रबंधक हरीश रतौलिया ने उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीओएम को पत्र भेजा है। जिसमें बरेली से रामपुर के बीच रेल बस चलाने के विचार की जानकारी दी है, रेल बस चलाने को लेकर बरेली से रामपुर के बीच रास्ता की उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
(ads2)
बरेली से रामपुर तक रेल मार्ग मुरादाबाद रेल मंडल के अधीन आता है। रेल बस चलने से बरेली के यात्री रामपुर जाकर काठगोदाम से चलने वाली ट्रेनों में सवार होकर आगे की सफर कर पाएंगे। सीनियर डीओएम मुरादाबाद से नौ सितंबर तक सुझाव के साथ उत्तर देने के लिए कहा गया है। इसकी सूचना रेल बोर्ड भेजा जा सकती है।