Indian Railways: भारतीय रेल को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है. करोड़ों लोग रोजाना भारतीय ट्रेन का सफर करते हैं. यात्री किराया और माल भाड़ा भारतीय रेलवे की आमदनी का एक प्रमुख स्रोत है. इसके साथ साथ विज्ञापनों के माध्यम से भी भारतीय रेल कमाई करती है.
इन स्टेशनों पर लगाए जाएंगे वीडियो वॉल
रेलवे अपनी आय को बढ़ाने के लिए तमाम तरह की कवायद करती रहती है. इसी कड़ी में अपनी आमदनी को बढ़ाने के लिए भारतीय रेलवे एक नई पहल करने जा रही है. देश के प्रमुख स्टेशनों पर भारतीय रेलवे द्वारा वीडियो वॉल तैयार किया जाएगा. इस पर विभिन्न कंपनियों के विज्ञापन दिखाए जाएंगे. इसकी शुरुआत पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर और लखनऊ जंक्शन से होने जा रही है.
टेंडर किया गया जारी
(ads1)
दरअसल भारतीय रेलवे स्टेशन परिसर,वेटिंग हॉल और प्लेटफॉर्म पर बैनर पोस्टर होर्डिंग, टीवी और एलईडी के माध्यम से विज्ञापन आदि प्रसारित करता रहा है. लेकिन अब इसे और आधुनिक करने की दिशा में रेलवे पहल कर्मी कर रही है और स्टेशनों पर वीडियो वॉल लगाने का फैसला किया है.इसके लिए बाकायदा टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं. फिलहाल, स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है.भारतीय रेलवे की इस पहल से न सिर्फ स्टेशनो की खूबसूरती बढ़ेगी बल्कि यात्रियों का मनोरंजन भी होगा. इसके अलावा विज्ञापन दिखाए जाएंगे जिससे रेलवे की आय भी बढ़ेगी.
स्थानों का चयन बाकी
रेलवे की द्वारा की जा रही इस कवायद में स्टेशन परिसर के साथ-साथ वेटिंग हॉल, यात्री हाल, प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया में वीडियो वाल का निर्माण किया जाएगा. लखनऊ और गोरखपुर में इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है और टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं. हालांकि लखनऊ और गोरखपुर जंक्शन के किन-किन स्थानों पर यह वीडियो वॉल लगाई जाएगी अभी तक यह तय नहीं हो पाया है.रेल अधिकारियों के मुताबिक सभी इन स्टेशनों पर स्थानों का चयन किया जाना है.
रेलवे ने दी ये जानकारी
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे नई नीतियों एवं नई योजनाओं के माध्यम से गैर किराया राजस्व बढ़ाने के लिए तथा यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर है.लखनऊ मंडल द्वारा इस क्षेत्र में विशेष पहल किया जा रहा है.उन्होंने आहे बताया कि गोरखपुर एवं लखनऊ स्टेशनों पर सर्कुलेटिंग एरिया एवं कैब-वे में वीडियो वाल लगाए जाने के लिए स्थल का चयन किया जाना है.Live TV