SAHARSA: आधा दर्जन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों में एक्सप्रेस का भाड़ा

Star Mithila News
0

SAHARSA: कोरोना काल में स्पेशल बनाकर चलाई गई अधिकांश पैसेंजर ट्रेनों के किराए अभी भी नहीं घटे हैं। जिससे यात्रियों की जेब ढीली हो रही है।

अभी भी कोरोना के कारण भीड़ को नियंत्रित रखने की वजह बताते हुए अधिकांश पैसेंजर ट्रेनों में एक्सप्रेस का किराया वसूला जा रहा है। सहरसा आने-जाने वाली आधा दर्जन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों में एक्सप्रेस का भाड़ा लग रहा।


सहरसा से सुबह 6.20 और शाम 5.55 बजे पूर्णिया कोर्ट जाने वाली डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन हो या अहले सुबह 4.05, दिन के दस व शाम 3.55 बजे समस्तीपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन सभी में एक्सप्रेस के किराए पर सफर करना मजबूरी बनी है। देर रात 12.50 बजे बिहारीगंज को जाने और बिहारीगंज से सहरसा आने वाली डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन में भी एक्सप्रेस के ही टिकट पर सफर तय होता है। इतना ही नहीं बनमनखी - बिहारीगंज के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन में भी एक्सप्रेस का भाड़ा लगता है।

(ads1)

अब अगर सहरसा से शाम 4.55 बजे खुलने वाली डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की बात करें तो उसमें भी एक्सप्रेस का ही किराया लगता है। एक्सप्रेस चार्ज 20 रुपए होने के कारण पैसेंजर ट्रेन से सफर का न्यूनतम किराया 30 रुपए हो गया है। अगर यात्री सहरसा के सबसे नजदीक के स्टेशन बैजनाथपुर का टिकट लेते तो उन्हें 30 रुपए किराया देना पड़ता मधेपुरा से आगे मुरलीगंज तक 30, जानकीनगर का 35, बनमनखी का 40 और पूर्णिया कोर्ट का 50 रुपए किराया हो जाता है। कमोबेश इसी तरह से समस्तीपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से मानसी तक के सफर में 30 रुपए किराया लग रहा।

खगड़िया का 35, रुसेराघाट का 55 और समस्तीपुर का किराया 65 रुपए हो जाता है।

कोरोना काल से पहले मात्र दस रुपए में होता था सफरतयः देखा जाय तो कोरोना काल से पहले पैसेंजर ट्रेन से मात्र दस रुपए में यात्री मुरलीगंज स्टेशन तक पहुंच जाते थे। दस रुपए में ही मानसी तक का सफर पूरा हो जाता था। वहीं अब नजदीक के स्टेशन सिमरी बख्तियारपुर का सफर 30 रुपए में तय हो पाता है।

(ads2)

यात्रियों की मांग टिकट किराया को घटाकर करें पहले की तरह: 

यात्रियों का कहना है कि टिकट किराया को घटाकर पहले की तरह किया जाय। गुरुवार को मधेपुरा की ट्रेन पकड़ने सहरसा स्टेशन पहुंचे यात्री विमल और श्वेता ने कहा कि महंगाई से परेशान लोगों से कोरोना से बचाव के नाम पर अधिक किराया वसूलने का खेल खेला जा रहा है। रेल प्रशासन यात्रियों की हित में निर्णय लेते पूर्व की तरह टिकट किराया निर्धारित करें। समस्तीपुर और ललितग्राम जा रहे यात्री दिनेश कुमार और प्रमोद ने कहा कि जब सबकुछ सामान्य चल रहा व किसी भी तरह का सीट रिजर्व नहीं फिर पैसेंजर ट्रेन में एक्सप्रेस भाड़ा का तर्क कहीं से उचित नहीं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top