सप्तक्रांति एक्सप्रेस रक्सौल, सीतामढ़ी होकर चलेगी

Star Mithila News
1

Indian Railway News : आनंद विहार- मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली सप्तक्रांति 11 सितंबर से 14 सितंबर तक बदले मार्ग से चलेगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि बिहार में दोहरी लाइन के काम किया जा रहा है। इसलिए 11 सितंबर से 14 सितंबर तक सप्तक्रांति एक्सप्रेस सगौली, मोतिहारी के बजाय रक्सौल, सीतामढ़ी होकर चलाया जाएगा।

(ads1)

जेडआरयूसीसी सदस्य ने स्टेशन का किया निरीक्षण

क्षेत्रीय रेलवे उपभोगकर्ता सलाहकार (जेडआरयूसीसी) सदस्य पीपी अग्रवाल ने बुधवार डिप्टी स्टेशन अधीक्षक संजय गोस्वामी के साथ प्रतीक्षालय, वीआइपी वेटिंग हाल, बुकिंग काउंटर का निरीक्षण किया। सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं मिली। सफाई कराने को कहा।


इसके अलावा कुछ स्थानों पर दीवार व प्लेटफार्म का टूटे फर्श की मरम्मत कराने को कहा है। वाणिज्य विभाग, यातायात विभाग व आरपीएफ के जवानों के बातचीत की और यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी की। स्टेशनों की सुविधा को लेकर जेडआरयूसीसी की बैठक में रेलवे अधिकारियों के सामने उठाएंगे और सुधार करने का सुझाव देंगे।

Post a Comment

1 Comments
  1. दिवाकर शर्माSeptember 11, 2022 at 1:00 PM

    रेलवे डिब्बों के गेट पर पकड़ कर चढ़ने वाली पाइप चिकना बनाना छोड़ कर पकड़ बनाने वाली पाइप दें ऐसा हीं पायदान को भी चिकना ना रहने दें l गेट पर फिसलन भरी पकड़ और पायदान हटाएँ 🙏🙏

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top