मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Navratri Special Train: नवरात्र के समय वैष्णो देवी जाने वालों को ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही है। ऐसे में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) वैष्णो देवी के दर्शन कराने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। टूर पैकेज में रहने खाने आदि का किराया शामिल है।

(ads1)


देश के विभिन्न जगहों से नवरात्र में वैष्णो देवी जाने वालों की भीड़ बढ़ जाती है। अधिकांश लोग अष्टमी व नवमी को वैष्णो देवी जाते है। नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू होकर पांच अक्टूबर को खत्म होंगे। मुरादाबाद होकर जम्मूतवी व कटरा जाने के लिए 13 ट्रेनें चलती हैं। इसमें पांच प्रचलित ट्रेन सियालदह एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस व गरीब रथ शामिल हैं। इन ट्रेनों से सबसे अधिक यात्री चलते हैं।

मुरादाबाद से शरद नवरात्र में दस हजार से अधिक यात्री ट्रेन द्वारा जम्मूतवी तक जाते हैं। प्रचलित ट्रेन में 26 सितंबर से लेकर दस अक्टूबर तक कोई सीट खाली नहीं है। प्रचलित ट्रेनों में 30 सितंबर से लेकर पांच अक्टूबर तक स्लीपर में 236 व एसी में 137 तक वेटिंग है।

ऐसे में आइआरसीटीसी ( IRCTC) ने वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भारत गौरव ट्रेन 30 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग से चलेगी और दर्शन कराकर चार अक्टूबर को वापस लौट आएगी। आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि ट्रेन में एसी थ्री के कोच लगे होंगे।

टूर पैकेज का किराया 13,990 रुपये रखा है। जिसमें ट्रेन का किराया, खाना, होटल, टैक्सी आदि का किराया शामिल है। आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन टिकट ले सकते हैं, जिस स्टेशन के पास आइआरसीटीसी का आफिस है, वहां भी टिकट बुक करा सकते हैं।