भोपाल. भारतीय रेलवे ने मैहर जाने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से रीवा के बीच दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. मैहर में मां शारदा के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए ये ट्रेन चलायी जा रही है. ट्रेन भोपाल से रवाना होकर रीवा पहुंचेगी. बीच में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मैहर में इसका स्टॉपेज रखा गया है. (ads1)

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 02177/02190 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी. इस ट्रेन में एसी और स्लीपर श्रेणी के अलावा सामान्य श्रेणी के कोच भी लगाए जाएंगे ताकि हर वर्ग के यात्री त्योहार के मौसम में इसमें यात्रा कर सकें. इस ट्रेन का दर्जा स्पेशल ट्रेन का होगा.


ये है शेड्यूल

02177 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 9 अक्टूबर से शुरू हो रही है. ये ट्रेन 09.10.2022 (रविवार) को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 05.45 बजे प्रस्थान करेगी. उसके बाद 06.38 बजे विदिशा पहुंचकर वहां से 6.40 बजे रवाना होगी. उसके बाद 07.55 बीना रुकेगी. वहां से 8.00 बजे चलकर 8.55 सागर पहुंचेगी. सागर में सिर्फ तीन मिनट रुककर 8.57 बजे प्रस्थान कर, 09.55 बजे दमोह में रुकेगी. 9.57 बजे दमोह से रवाना होकर 11.55 बजे कटनी मुड़वारा और 12.58 बजे मैहर पहुंचेगी. लेकिन यहां सिर्फ 2 मिनट का स्टॉपेज रखा गया है. मैहर से ट्रेन ठीक 13.00 बजे रवाना हो जाएगी और 13.25 पर सतना पहुंचेगी. 13.30 बजे सतना से प्रस्थान कर15.00  बजे अपने आखिरी पड़ाव रीवा पहुंच जाएगी.

रिटर्न शेड्यूल
लौटने में भी ट्रेन का यही शेड्यूल है. गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 9 अक्टूबर 2022 (रविवार) को रीवा स्टेशन से शाम 18.50 बजे रवाना होकर 19.55 पर सतना रात 20.28 बजे मैहर, 21.50 बजे कटनी मुड़वारा, 23.28 बजे दमोह, रात 00.38 बजे सागर, 1.55 बीना, 03.00 बजे विदिशा और अल सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी. (ads2)

ये कोच लगेंगे
गाड़ी संख्या 02177/02190 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन में 1 एसी सेकेंड क्लास, एक एसी थर्ड क्लास के अलावा 12 स्लीपर श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार, 1 एसएलआरडी समेत कुल 20 कोच रहेंगे.