Indian Railways Puja Special Train: यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक रेल सेवाएं देने की दिशा में भारतीय रेल हरसंभव प्रयास कर रही है. इसी दिशा में भारतीय रेल का पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) ने दो जोड़ी यानी कुल 4 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. पूर्व मध्य रेल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एक पूजा स्पेशल ट्रेन पश्चिम बंगाल के सियालदह और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीच चलाई जाएगी, (ads1) इस ट्रेन से न सिर्फ पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के यात्रियों को सुविधा होगी बल्कि बिहार के यात्री भी इस ट्रेन का भरपूर लाभ उठा पाएंगे. इसके अलावा दूसरी पूजा स्पेशल ट्रेन पश्चिम बंगाल के हावड़ा और बिहार के रक्सौल के बीच चलाई जाएगी.
सियालदह-गोरखपुर-सियालदह पूजा स्पेशल ट्रेन
सियालदह से गोरखपुर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03131, सियालदह-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 2, 9, 16, 23 और 30 अक्टूबर को रात 23.05 बजे सियालदह से प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम को 17.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
वापसी में, गोरखपुर से सियालदह तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03132, गोरखपुर-सियालदह पूजा स्पेशल ट्रेन 3, 10, 17, 24 और 31 अक्टूबर को शाम 18.55 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 13.30 बजे सियालदह पहुंचेगी.
🔴पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन🔴
— East Central Railway (@ECRlyHJP) September 14, 2022
▶️03131 सियालदह-गोरखपुर : 02,09,16,23 एवं 30 अक्टूबर को सियालदह से 23.05 बजे खुलकर अगले दिन 17.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
▶️03132 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल 03,10,17,24 एवं 31 अक्टूबर को गोरखपुर से 18.55 बजे खुलकर अगले दिन 13.30 बजे सियालदह पहुंचेगी। pic.twitter.com/iM9gP9nn9q
अपनी यात्रा के दौरान ये पूजा स्पेशल ट्रेन झाझा, किऊल, बरौनी, हाजीपुर और सीवान रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गोरखपुर और सियालदह के बीच चलाई जाने वाली इस पूजा स्पेशल ट्रेन में थर्ड क्लास एसी के 6, स्लीपर क्लास के 12 और ब्रेक वैन के 2 डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे लगाए जाएंगे.
(ads2)
हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन
हावड़ा से रक्सौल तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03043, हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल ट्रेन 1, 8, 15, 22 और 29 अक्टूबर को रात 22.55 बजे हावड़ा से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
वापसी में, रक्सौल से हावड़ा तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03044, रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन 2, 9, 16, 23 और 30 अक्टूबर को दोपहर 15.45 बजे रक्सौल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 07.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रक्सौल और हावड़ा के बीच चलाई जाने वाली ये पूजा स्पेशल ट्रेन झाझा, किऊल, बरौनी और मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. इस ट्रेन में थर्ड क्लास एसी का 1, थर्ड एसी कम सेकेंड एसी के 2, स्लीपर क्लास के 6, जनरल क्लास के 6 और ब्रेक वैन के 2 डिब्बों सहित कुल 17 डिब्बे लगाए जाएंगे.