दरभंगा से 10 अक्टूबर को चलेगी स्वदेश स्पेशल ट्रेन, एसी कोच की एक अतिरिक्त बोगी बढ़ाई गई

Star Mithila News
0

अब आईआरसीटीसी बिहार के लोगों को कम खर्च में विदेश यात्रा भी कराने जा रही है। अक्टूबर महीने में सिंगापुर व मलेशिया के लिए पटना से फ्लाइट उड़ान भरेगी। जबकि थाईलैंड की यात्रा नवंबर में होगी। आईआरसीटीसी के पूर्वी आजम ने रविवार को समस्तीपुर में बताया कि सिंगापुर व मलेशिया की यात्रा 13 नवंबर से शुरू होगी। (ads1)

यह यात्रा 7 रात और 8 दिनों की होगी पूरी यात्रा के लिए एक यात्री यात्री को प्लेन टिकट के साथ ही घूमने, सुबह का नास्ता, दोपहर व रात का खाना, रहने के लिए होटल के एवज में मात्र 1 लाख 7 हजार रुपए देना होगा। इसी तरह 11 नंबर को थाईलैंड के लिए पटना से फ्लाइट है। यह यात्रा पांच रात व 6 दिनों की होगी। इस यात्रा के लिए यात्री को कुल 48351 देने होंगे।


इसके अलावा कोई राशि नहीं देनी होगी। यात्रा के दौरान उक्त राशि में ही यात्रियों को विदेशों में रहने के लिए होटल, घूमने के लिए बस, भोजन की व्यवस्था होगी। यात्रा के दौरान टीम के साथ डॉक्टर्स व यात्रियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड भी रहेंगे। जफर ने बताया कि पहली बार की जा रही है। इस यात्रा के लिए नो लॉस नो बेनिफिट का फार्मूला अपनाया गया है। इसमें यह ध्यान रखा गया है कि लोग कम से कम राशि में भी देशों की यात्रा कर लें।

10 अक्टूबर से दरभंगा से खुलने वाली स्वदेश दर्शन ट्रेन में एक और अतिरिक्त एसी कोच जोड़ा गया है। अब एसी बोगी की संख्या दो हो गई है। यह ट्रेन दरभंगा से खुलकर मुजफ्फरपुर- पाटलिपुत्र होते हुए 10 रात व 11 दिनों तक शिरडी व विभिन्न ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करा वापस लाएगी। तीर्थयात्रा के लिए प्रति व्यक्ति किराया स्लीपर का 18450 रुपए और एसी-3 का 29620 रुपए होगा।

(ads2)

ट्रेन 10 अक्टूबर को खुलेगी। रेलवे स्टेशनों पर टिकट मिल रहे हैं। क्षेत्र कोलकाता के डीजीएम जफर आईआरसीटी की वेबसाइट www.irctetourism.com पर भी बुकिंग कराई जा सकती है। ट्रेन में भोजन- नाश्ता पानी विदेश यात्रा की शुरुआत बिहार से उपलब्ध रहेंगे, जिसके पैसे किराए की राशि में शामिल हैं। हर कोच में सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top