PATNA: उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अंतर्गत मानक नगर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। 


शुक्रवार को ट्रेन संख्या 12876 आनंद विहार टर्मिनल - पूरी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग डलमऊ - दरियापुर - रायबरेली होकर चलेगी। ट्रेन का लखनऊ स्टेशन छोड़कर अपने निर्धारित सभी स्टेशनों पर ठहराव होगा।

(ads1)

लगाया गया अतिरिक्त कोच

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ एवं रांची में चल रहे रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रियों तथा परीक्षा के पश्चात वापस जाने के लिए परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रांची रेल मंडल द्वारा ट्रेन संख्या 18622 हटिया - पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में 08 सितम्बर तक द्वितीय श्रेणी स्लीपर का 01 अतिरिक्त कोच एवं सामान्य श्रेणी का 01 अतिरिक्त कोच के स्थान पर द्वितीय श्रेणी स्लीपर का 03 अतिरिक्त कोच एवं सामान्य श्रेणी का 01 अतिरिक्त कोच लगाया गया है।