गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर, छपरा, बनारस, मऊ, लखनऊ जंक्शन, काठगोदाम, रामनगर, लालकुआं और टनकपुर सहित कुल नौ स्टेशनों से संचालित होने वाली 60 एक्सप्रेस ट्रेनों में आनबोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस (ओबीएचएस) शुरू हो गई है।
(ads1)
इसके अलावा क्लीन ट्रेन स्टेशन योजना के अन्तर्गत गोरखपुर, ऐशबाग एवं छपरा स्टेशन पर 71 एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव के दौरान सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
क्लीन ट्रेन स्टेशन योजना के तहत तीन स्टेशनों पर 71 एक्सप्रेस की हो रही सफाई
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार बनारस कोचिंग डिपो में ट्रेन की सफाई के लिए ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट लगाया गया है। छपरा, औड़िहार, गोमतीनगर एवं कलट्टरबकगंज पर भी ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट लगाने की योजना है।
गोरखपुर, ऐशबाग, गोमतीनगर, बनारस, छपरा, बलिया, मऊ, आजमगढ़, वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, काठगोदाम, कासगंज, रामनगर, लालकुआं, टनकपुर सहित 15 कोचिंग डिपो में गुणवत्तापूर्ण सफाई के लिए मैकेनाइज्ड कोच क्लीनिंग की व्यवस्था की गई है।
यात्रियों को स्वच्छ लिनेन (बेडरोड) उपलब्ध कराने के लिए गोरखपुर, ऐशबाग, काठगोदाम, लालकुआं, बनारस, मऊ एवं छपरा सहित कुल 07 स्टेशनों पर मैकेनाइज्ड लाउंड्री कार्य कर रही है।
15 कोचिंग डिपो में मैकेनाइज्ड कोच क्लीनिंग, सात स्टेशनों पर मैकेनाइज्ड लाउंड्री
पूर्वोत्तर रेलवे में आधुनिक तकनीकीयुक्त एवं आरामदायक लिंकहाफमैन बुश (एलएचबी) कोच वाली 62 रेकों से 92 गाड़ियां संचालित हो रही हैं। वाराणसी मंडल से 24, लखनऊ मंडल से 66 एवं इज्जतनगर मंडल से 02 एक्सप्रेस गाड़ियां चल रही हैं।
इससे यात्रा आरामदायक हो गई है। सफर के दौरान जर्क (झटका) कम करने के लिए एलएचबी कोचों में बैलेन्स ड्राफ्ट गियर का प्रयोग किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र के निर्देशन में पूर्वोत्तर रेलवे का यांत्रिक विभाग गाड़ियों की बेहतर साफ-सफाई, आरामदायक यात्रा एवं अन्य सुविधाओं के लिए शत-प्रतिशत प्रयत्नशील है।
सिसवा में भी रुकेगी बापूधाम एक्सप्रेस
12538 नंबर की बनारस-मुजफ्फरपुर बापूधाम एक्सप्रेस सिसवा बाजार में भी रुकेगी। सोमवार को वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक एसपीएस यादव, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन और जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार आदि अधिकारी मौजूद थे।
अयोध्या और पाटलिपुत्र की यात्रा करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने 03219/03220 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र और 05537/05538 दरभंगा- अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस संचालन अवधि बढ़ा दिया है।
पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र अब 12 नवंबर तक तथा दरभंगा- अजमेर-दरभंगा 01 दिसंबर तक चलेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार यह ट्रेनें पूर्व निर्धारित समय, मार्ग और ठहराव के आधार पर ही चलाई जाएंगी।
(ads2)
03219 पाटलिपुत्र- अयोध्या कैंट साप्ताहिक स्पेशल 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को 08 फेरों में चलेगी।- 03220 अयोध्या कैंट- पाटलिपुत्र साप्ताहिक स्पेशल 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को 08 फेरों में चलेगी।
05537 दरभंगा- अजमेर साप्ताहिक स्पेशल 30 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को 08 फेरों में चलेगी।
05538 अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल 01 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार को 08 फेरों में चलेगी।