नई दिल्ली । श्राद्ध पक्ष और नवरात्र में यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। दिल्ली मंडल में शाहदरा-नौली और नौली-खेकड़ा रेलखंड पर ट्रैक से संबंधित काम चल रहा है, जिसके लिए 18 ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाएंगे। इसी तरह से जबलपुर मंडल में भी निर्माण कार्य पूरा करने के लिए ट्रैफिक ब्लाक लिया जाना है। इस कारण तीन अक्टूबर तक कई लोकल ट्रेनें रद रहेंगी।
(ads1)
15 सितंबर से दो अक्टूबर तक शामली-पुरानी दिल्ली स्पेशल (01623), 16 सितंबर से तीन अक्टूबर तक पुरानी दिल्ली-शामली स्पेशल (01620), पुरानी दिल्ली-शामली स्पेशल (04019) और शामली-पुरानी दिल्ली स्पेशल (04020) निरस्त रहेगी।
जबलपुर मंडल में ट्रैफिक ब्लाक के कारण रद होने वाली ट्रेनें-
- सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22167) 18 सितंबर से दो अक्टूबर तक और हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22168) 19 सितंबर से तीन अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
- दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस 16 सितंबर से 30 सितंबर तक और हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस 17 सितंबर से एक अक्टूबर तक नहीं चलेगी।
- दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस 21 सितंबर से 28 सितंबर तक और ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 22 सितंबर से 29 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
- हजरत निजामुद्दीन-अंबिकापुर स्पेशल (04044) 20 सितंबर से 27 सितंबर तक और अंबिकापुर-हजरत निज़ामुद्दीन स्पेशल (04043) 22 सितंबर से 29 सितंबर को रद रहेगी।