IRCTC Tejas Express: आईआरसीटीसी ने अपनी तेजस एक्सप्रेस के मुंबई और अहमदाबाद के बीच संचालन को लेकर एक चिंता को जाहिर किया है. मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भारतीय रेलवे बहुत जल्द मुंबई-अहमदाबाद के बीच वंदे भारत ट्रेन लेकर आने वाली है. ऐसा बताया जा रहा है कि इन दोनों ट्रेनों का समय समान होने की वजह से पैसेंजर्स को लेकर टकराव होगा. (ads1) IRCTC ने इसे लेकर अगस्त और सितंबर में दो लेटर भी लिखा है. IRCTC का मानना समय को लेकर होने वाले इस टकराव से रेलवे के प्रीमियम कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के ऑपरेशन पर प्रभाव पड़ेगा. हालांकि, भारतीय रेलवे (Indian Railways) की तरफ से इस मामले पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं की गई है.
IRCTC की तरफ से रेलवे को वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के कारण तेजस एक्सप्रेस पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बता दिया गया है. IRCTC ने रेलवे से कहा कि उसने काफी प्रयासों और ट्रेनों के किराए और सेवाओं में बदलाव करके अपने दोनों ट्रेनों के लिए एक कस्टमर्स का निर्माण किया है. उन्हें डर है कि इससे पैसेंजर्स के मामले में इस कदम से नुकसान होगा.
क्या है दोनों ट्रेनों का समय
तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) अहमदाबाद से सुबह 6.40 बजे निकलकर 1.05 बजे मुंबई पहुंचती है. वहीं वापसी में यह मुंबई सेंट्रल से 3.45 बजे निकलकर 10.10 बजे अहमदाबाद पहुंचती है. वहीं प्रस्तावित समय के मुताबिक, नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) अहमदाबाद से सुबह 7:25 बजे निकलकर दोपहर 1:30 बजे मुंबई पहुंचेगी. दूसरी दिशा में, यह मुंबई सेंट्रल से दोपहर 2:40 बजे प्रस्थान करेगी और रात 9:05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
वंदे भारत को मिलेगा फायदा
सूत्रों ने बताया कि दोनों ट्रेनों की तुलना करने पर वंदे भारत को फायदा मिल सकता है, क्योंकि दोनों ट्रेनों का अंतर दोनों दिशाओं में 45 मिनट से 75 मिनट तक होगा. वंदे भारत का रन टाइम तेजस एक्सप्रेस से कम है. जिस कारण तेजस एक्सप्रेस पर और भी प्रभाव पड़ेगा और इसका फायदा वंदे भारत ट्रेन को मिलेगा. IRCTC ने अपने दो लेटरों में कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत से इस क्षेत्र में पहले से चल रही तेजस एक्सप्रेस के प्रीमियम कॉरपोरेट ट्रेन के उद्देश्य पर असर पड़ेगा.
आईआरसीटीसी ने रेलवे बोर्ड को एक पत्र में कहा, "चूंकि वंदे भारत (Vande Bharat) रेक पहली बार इस खंड में पेश किया जाएगा, इससे तेजस एक्सप्रेस के नए एक्सपीरिएंस पर असर पड़ेगा. यह पहले से ही राजधानी तेजस रेक से प्रभावित है." (ads2)
घाटे में चल रही तेजस एक्सप्रेस
IRCTC दो तेजस ट्रेनों (Tejas Express) को चलाता है, जिसमें से एक - नई दिल्ली से लखनऊ और दूसरी मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलती है. रेल मंत्रालय ने हाल ही में संसद में एक जवाब में कहा था कि ये ट्रेनें पिछले दो वर्षों में कोरोना महामारी के दौरान मुनाफा नहीं कमा पा रही है. कोरोना महामारी के दौरान यह दोनों ट्रेनें लंबी अवधि के लिए नहीं चलीं और इनके फेरों में भी कम कर दी गई थी. जिसके चलते IRCTC ने इन ट्रेनों से कम रेवेन्यू हासिल किया था.
कितना हुआ घाटा
लखनऊ-दिल्ली मार्ग पर चलने वाली तेजस ट्रेन (Tejas Train) ने वर्ष 2019-20 के दौरान 2.33 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था, जबकि 2020-21 और 2021-22 में इसे 16.69 करोड़ रुपये और 8.50 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. इसी तरह, मुंबई-अहमदाबाद तेजस ट्रेन को वर्ष 2019-20, 2020-21 और 2021-22 में क्रमश: 2.91 करोड़ रुपये, 16.45 करोड़ रुपये और 15.97 करोड़ रुपये का घाटा हुआ.