पटना-अहमदाबाद सहित छह जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

दीपावली व छठ पूजा पर रेलवे ने पटना-सिकदरांबाद, पटना- अहमदाबाद सहित छह जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. पूमरे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ये पूजा स्पेशल ट्रेनें पहले से सूचित 24 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त हैं.  (ads1) ट्रेनों में स्पेशल और सुपरफास्ट का किराया लगेगा। जनरल, स्लीपर से लेकर वातानुकूलित कोच होंगे।


पूजा स्पेशल ट्रेन

  • 03281 पटना-सिकंदराबाद पूजा स्पेशल 27 अक्तूबर से 10 नवंबर तक हर गुरुवार को शाम 4:00 बजे


  • 03282 सिकंदराबाद-पटना 29 अक्तूबर से 12 नवंबर तक हर शनिवार को दोपहर 3:25 बजे.


  • 09417 अहमदाबाद-पटना 17 अक्तूबर से 28 नवंबर तक हर सोमवार को अहमदाबाद से सुबह 09:10 बजे


  • 09418 पटना-अहमदाबाद 18 अक्तूबर से 29 नवंबर तक हर मंगलवार को रात 11:45 बजे


  • 01031 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मालदा टाउन 17 व 24 अक्तूबर को सुबह 11:05 बजे


  • 01032 मालदा टाउन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 19 व 26 अक्तूबर को 12:20 बजे


  • 01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर 20 से 30 अक्तूबर तक हर रविवार व गुरुवार को दोपहर 12:15 बजे.