दीपावली और छठ पूजा पर घर जाने व वापसी के लिए रेलवे ने 96 विशेष ट्रेनें चलाई हैं। इसके साथ ही 20 में अस्थायी कोच जोड़े गए हैं, जबकि 12 का विस्तार किया गया है। उत्तर मध्य रेलवे तीन जोड़ी ट्रेनें 27 अक्टूबर से तीन नवंबर के बीच और चलाएगा। इससे यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह ने बताया कि त्योहार पर संचालित की गई विशेष ट्रेनें अलग-अलग रेलमार्गों पर 333 फेरे लगाएंगी। उत्तर मध्य रेलवे की ओर से तीन जोड़ी त्योहार विशेष ट्रेनों में प्रयागराज–आनंद विहार, सूबेदारगंज–सिकंदराबाद, ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस शामिल हैं। ये ट्रेनें कुल 44 फेरे लगाएंगी।


प्रयागराज–आनंद विहार (04146) त्योहार विशेष गाड़ी में प्रथम श्रेणी वातानुकूलित में 27 अक्टूबर को 14 व 31 अक्टूबर को 16 तो द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित में 27 अक्टूबर को 58 व 31 अक्टूबर को 66 बर्थ उपलब्ध हैं।

तृतीय श्रेणी वातानुकूलित में 31 अक्टूबर को 37 और स्लीपर में 27 अक्टूबर को 97 व 31 अक्टूबर को 663 बर्थ उपलब्ध हैं।

सूबेदारगंज–सिकंदराबाद त्योहार विशेष गाड़ी (04121) में द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित में तीन नवंबर को दो व तृतीय श्रेणी वातानुकूलित में 192 बर्थ उपलब्ध हैं। ग्वालियर-बरौनी त्योहार विशेष गाड़ी (04185) में द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित में 30 अक्टूबर को 53, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित में 51 व स्लीपर में 269 बर्थ उपलब्ध हैं।

इसी तरह 27 अक्टूबर को बांद्रा टर्मिनल से गोरखपुर (05054) विशेष ट्रेन कानपुर सेंट्रल, कन्नौज, फर्रुखाबाद होकर गुजरेगी। उधना-छपरा-उधना (09033/09034) व उधना-दानापुर-उधना (09035/09036) चित्रकूट के मानिकपुर से होकर गुजरेंगी।

28 व 30 अक्टूबर को अहमदाबाद-पटना सुपरफास्ट विशेष ट्रेन (09467/09468) कानपुर सेंट्रल होकर चलेगी। वहीं, नई दिल्ली-भागलपुर सुपरफास्ट विशेष एक्सप्रेस (04050) 27 अक्टूबर को कानपुर सेंट्रल से होकर चलेगी। छत्रपति शिवाजी महाराज (टर्मिनल)-दानापुर- छत्रपति शिवाजी महाराज (टर्मिनस) अनारक्षित सुपरफास्ट विशेष ट्रेन (01411/01412) 28, 29 व 30 अक्टूबर को चित्रकूट के मानिकपुर से होकर चलेगी।

इन ट्रेनों का विस्तार

दादर-बलिया-दादर (01025/01026) 30 नवंबर तक, दादर-गोरखपुर-दादर (01027/01028) एक दिसंबर, छत्रपति शिवाजी महाराज (ट.)-मालदा टाउन-छत्रपति शिवाजी महाराज (ट.) साप्ताहिक (01031/01032) (सोमवार व बुधवार)- 31 अक्टूबर से नौ नवंबर, लोकमान्य तिलक-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक (02105/02106) 28 अक्टूबर से चार नवंबर, लोकमान्य तिलक (ट.)-समस्तीपुर -लोकमान्य तिलक (ट.) सप्ताह में दो दिन (01043/01044) 30 अक्टूबर से सात नवंबर व हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट (02575/02576) चार से 27 नवंबर।

इनमें जोड़े गए नए कोच

कानपुर सेंट्रल-नई दिल्ली-कानपुर सेंट्रल शताब्दी एक्सप्रेस (12033/12034) में 28 अक्टूबर से पांच नवंबर तक एक एसी चेयर कार, प्रयागराज-आनंद विहार (ट.)-प्रयागराज हमसफर एक्सप्रेस (22437/22438) में 29 अक्टूबर से छह नवंबर व प्रयागराज-नई दिल्ली–प्रयागराज हमसफर एक्सप्रेस (12275/12276) में 28 अक्टूबर से पांच नवंबर एक एसी तृतीय श्रेणी, सूबेदारगंज -सिकंदराबाद-सूबेदारगंज विशेष सुपरफास्ट (साप्ताहिक) (04121/04122) में तीन से 11 नवंबर तक एक स्लीपर श्रेणी का अतिरिक्त कोच।