BENIPUR: रेल रोको आंदोलन 12वें दिन भी जारी

Star Mithila News
0

बेनीपुर। बैगनी में हॉल्ट निर्माण संघर्ष समिति का सत्याग्रह सोमवार बारहवें दिन भी जारी रहा तथा लोगों ने सांसद व रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संघर्ष समिति के बैनर तले बैगनी, सझुआर, किशोरीपुर, कोठबंन्ना, लतियाही सहित कई गाव के सैकड़ो सत्याग्रही रेलवे द्वारा अधिग्रहित जमीन के पास डटे रहे। सांसद और रेल प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते दिखे। (ads1)

सत्याग्रहियों ने बताया कि रेल विभाग की अधिग्रहित भूमि की जगह मनमाने जगह रेलवे मानक को ताक पर रखकर किया जा रहा है। उसके विरुद्ध अंतिम दमतक विरोध जारी रहेगा। रेल विभाग से सूचना के अधिकार के तहत मांगे गए जवाब को दिखाया, जिसमें हॉल्ट से हॉल्ट की दूरी कम से कम पांच किमी होने की बात कही गयी है।


उधर, महिला सत्याग्रहियों द्वारा सांसद के चित्र के समक्ष उनकी अंतरात्मा के जागृति के लिए शिवचर्चा आयोजित किया। मौके पर सझुआर पंचायत के मुखिया चन्दन कुमार झा रोहित, राजकुमार झा, मुखी चौपाल, हजारी साहु, जगत कमती, मो मन्नी, नदीम खां, सीताराम साहू, रामप्रीत पासमान, सीताराम, जागतारण आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top