बड़ी राहत : भागलपुर से शुरू होगी आठ स्पेशल ट्रेनें, आसान होगा सफर

Star Mithila News
0

त्योहार को लेकर ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। लंबी वेटिंग के कारण विक्रमशिला, एलटीटी, फरक्का एक्सप्रेस सहित कई लंबी दूरी के ट्रेनों कंफर्म टिकट के लिए मारामारी चल रही है। तत्काल कोटे की टिकट भी कुछ ही मिनटों में फुल हो जा रहा है। कुल आठ त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाकर रेलवे ने यात्रियों की परेशानी कम करने का सकारात्मक प्रयास किया है। इन ट्रेनों के चलने से भागलपुर रेलखंड के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। मालदा रेल मंडल के पीआरओ रूपा मंडल ने सोमवार को यह जानकारी दी है। (ads1)

भागलपुर और आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल ट्रेन 

 29 सितंबर से चलने वाली यह ट्रेन 11 नवंबर तक चलेगी।  04002/04001 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशन ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन 29 सितंबर से चलने लगी है और आनंद विहार टर्मिनल से 10 अक्तूबर तक चलेगी। वहीं, भागलपुर से 30 सितंबर से इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो चुकी है और 11 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन सात-सात फेरा लगाएगी। इसमें एक एसएलआर, एक एसएलआरडी, छह सामान्य आठ स्लीपर, तीन इकोनामी कोच एवं एक थर्ड एसी कोच रहेगा। यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से शाम 7:05 बजे चलेगी और इसके अगले दिन शाम छह बजे भागलपुर पहुंचने का समय है। भागलपुर से इस ट्रेन के रवाना होने का निर्धारण समय शाम 7:45 बजे है और 21 घंटे के बाद अगले दिन शाम 6:40 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचने का समय है। दोनों दिशाओं में इस ट्रेन का कानपुर, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, अभयपुर, जमालपुर व सुलतानगंज स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। दोनों दिशाओं में इस ट्रेन का कानपुर, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, अभयपुर, जमालपुर व सुलतानगंज स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।   


भागलपुर के रास्ते चलेगी मालदा-आनंद विहार टर्मिनल व मुंबई सेंट्रल पूजा स्पेशल ट्रेन 

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में दो-दो फेरी लगाएगी। इसका परिचालन मालदा टाउन से 31 अक्तूबर व 07 नवंबर को होगी। यानी दो सोमवार को वहां से चलेगी। वहीं, आनंद विहार टर्मिनल से यह ट्रेन हर मंगलवार 01 व 08 नवंबर को चलेगी।दोनों ही दिशाओं में इस ट्रेन का कुल 23 स्टेशनों पर व्यवसायिक ठहराव दिया गया है। वहीं, ट्रेन संख्या 09011 मुंबई सेंट्रल-मालदा टाउन सुपर फास्ट स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 23 व 30 अक्टूबर यानी रविवार को रात 10:50 बजे मुंबई सेंट्रल से चलेगी और तीसरे दिन यह ट्रेन शाम 6:45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।जबकि 09012 मालदा टाउन-मुंबई सेंट्रल हर बुधवार को 26 अक्टूबर एवं 02 नवंबर को सुबह पांच बजे मालदा से चलेगी।  यह ट्रेन 72 घंटे बाद सुबह 5:05  बजे मुंबई पहुंचेगी। 24 कोच वाली इन स्पेशल ट्रेनों के चलने से त्योहार में घर लौटने और वापस कर्मभूमि लौटने वाले लोगों को सहूलियत होगी। मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन  फरक्का, बड़हरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, प्रतापगढ़, अमेठी, राय बरेली, लखनऊ, आलमनगर, मुरादाबाद व गाजियाबाद स्टेशन पर रुकेगी।  वहीं, मुंबई सेंट्रल-मालदा टाउन पूजा स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, भागलपुर, सुल्तानगंज व मुंगेर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी व वातानुकूलित कोच होंगे। मालदा टाउन-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल की बुकिंग 23 अक्तूबर से पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध होगी। मेल,एक्सप्रेस किराए के अलावा  विशेष शुल्क वसूल किया जाएगा। रियायती बुकिंग की अनुमति नहीं है। तत्काल कोटा उपलब्ध नहीं है। (ads2)

दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 

यह ट्रेन दोनों दिशाओं से एक-एक ट्रिप चलेगी। 28 अक्टूबर को यह ट्रेन सुबह 9:00 बजे दिल्ली से खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 7:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। उसी दिन यानी 29 तारीख को यह ट्रेन सुबह 9:45 बजे रवाना होगी। 1214 किलोमीटर की यात्रा 22  घंटे में पूरी होगी। इस बीच दोनों दिशाओं में सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर भी कामर्शियल ठहराव दिया गया है। कुल 24 कोच वाली इस ट्रेन में 16 स्लीपर, दो एसी थ्री, चार जेनरल और दो एसएलआर बोगियां होगी।

दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन 

यह ट्रेन दिल्ली से 23 अक्टूबर को चलाई गई। अब 26 अक्टूबर को रवाना होगी, जबकि भागलपुर से दिल्ली के लिए 24 अक्टूबर यानी सोमवार को रवाना हुई। अब 27 अक्टूबर को रवाना होगी। इसमें 22 कोच होगी। एसी, स्लीपर और जेनरल तीनों क्लास की बोगियों होगी। यह ट्रेन दिल्ली से सुबह 9:00 बजे रवाना होगी और रात एक बजे पटना पहुंचेगी। भागलपुर सुबह 7:00 बजे पहुंचने का समय है। वहीं, भागलपुर से  सुबह 9:45 बजे रवाना होने का समय है। सुल्तानगंज 10:20 बजे और जमालपुर 11:00 बजे पहुंचेगी। पटना पहुंचने का समय दोपहर में 2:30 बजे है। भागलपुर से किउल के बीच यह ट्रेन अभयपुर में भी रुकेगी।

दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 

यह ट्रेन दिल्ली से 21 अक्टूबर रवाना हुई और अब 25 अक्टूबर को चलेगी। वहीं, भागलपुर से 22 अक्टूबर और 24 तारीख यानी सोमवार को इस ट्रेन का परिचालन किया गया। अब 26 अक्टूबर को चलेगी। यह 24 कोच की ट्रेन होगी और इसमें भी जेनरल, स्लीपर और एसी तीनों श्रेणी की बोगियां हैं। यह ट्रेन का  दिल्ली से सुबह 9:00 बजे रवाना होने और भागलपुर अगले दिन सुबह 7:00 बजे पहुंचने का समय है। भागलपुर से 9:45 बजे रवाना और दिल्ली अगले दिन  6:45 बजे पहुंचने का समय है। 01031/01032 छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनल- मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन भागलपुर होकर चलने वाली यह ट्रेन 26 अक्तूबर को चलेगी। छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से यह ट्रेन सोमवार को 11:05 बजे पूर्वाह्न  में रवाना होगी और मंगलवार को शाम 7:07 बजे भागलपुर पहुंचकर 7:12 बजे मालदा के लिए रवाना होगी। पटना होकर चलने वाली यह ट्रेन भागलपुर के अलावा किउल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, कहलगांव, साहिबगंज में भी रुकेगी। मालदा टाउन से यह ट्रेन बुधवार को दोपहर 12:20 बजे रवाना होगी। दोपहर 3:38 बजे भागलपुर पहुंचकर 3:43 बजे रवाना हो जाएगी।

मालदा-आंनद विहार टर्मिनल-मालदा पूजा स्पेशल ट्रेन भी दोनों दिशाओं में भागलपुर होकर चलेगी। यह ट्रेन पांच-पांच फेरा लगाएगी। साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन मालदा से 31 अक्तूबर, 07, 14, 21 एवं 28 नवंबर को चलेगी और 01, 08, 15, 22 व 29 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी। इस ट्रेन में मालदा-आनंद विहार एक्सप्रेस की रैक का उपयोग किया जाएगा। इसमें छह जेनरल, 11 स्लीपर, चार एसी थ्री और एक एसी टू सहित कुल 24 बोगियां होगी। यह ट्रेन मालदा से सुबह 9:05 बजे रवाना होगी और भागलपुर दोपहर 12:51 बजे पहुंचेगी। दोपहर 12:56 बजे रवाना हो जाएगी। भागलपुर के बाद यह ट्रेन दोपहर 2:02 बजे जमालपुर पहुंचेगी और 2:07 बजे रवाना हो जाएगी। यह ट्रेन किऊल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, लखनऊ होते हुए मंगलवार दोपहर 1:45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top