बिहार की ट्रेनें की फुल, विमान किराया 22 हजार पार, मुश्किल हुआ सफर

Star Mithila News
0

लखनऊ के रास्ते बिहार जाने वाली ट्रेनें फुल होने से शुक्रवार को खूब मारामारी रही तो बढ़े विमान किराये ने यात्रियों की सांस फुला दी।

लखनऊ से पटना के लिए एयर इंडिया की उड़ानों का किराया 22,479 रुपये तक पहुंच गया है, जबकि शनिवार के लिए किराया इंडिगो का11,453 रुपये रहा। एयर इंडिया की रात सवा आठ बजे वाली फ्लाइट का टिकट 8,672 रुपये रहा। विस्तारा की वन स्टॉपेज फ्लाइट का टिकट 12,609, दूसरी फ्लाइट का किराया 18,384 रुपये पहुंच गया।

पटना जा रही ट्रेनों में यात्री धक्कामुक्की कर घुसे

लखनऊ से पटना जाने वाले यात्रियों के लिए कोलकाता एक्सप्रेस की स्लीपर में शनिवार को 44, थर्ड एसी में वेटिंग से यात्री धक्कामुक्की कर घुसे। श्रमजीवी एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, पटना फेस्टिवल स्पेशल अमृतसर हावड़ा मेल में टिकट मिलना बंद हो गया। बिहार सप्तक्रांति, जयनगर स्पेशल शहीद में वेटिंग ने खूब रुलाया।

त्रिवेणी एक्सप्रेस में यात्रियों का हंगामा

चारबाग रेलवे स्टेशन से शुक्रवार की शाम चार बजे प्लेटफार्म नंबर दो से प्रयागराज जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस के यात्रियों ने खूब हंगामा किया। ट्रेन के प्लेटफार्म पर आने पर कोच का दरवाजा नहीं खुलने से यात्री प्लेटफार्म पर इधर-उधर भागते रहे। ऐसे में यात्री खिड़कियों के रास्ते ट्रेनों में धक्का मुक्का करके घुसे।

तत्काल कोटे के टिकटों से भी नहीं मिली खास राहत

शनिवार लखनऊ से पटना, दरभंगा जाने वाली ट्रेनों के लिए शुक्रवार तत्काल के काउंटर पर यात्रियों को निराशा हाथ लगी। यात्री तत्काल कोटे में कंफर्म टिकट की आस लगाए थे। सुबह से लाइन में लगने के बाद सफलता हासिल नहीं हुई।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top