बिहार के किशनगंज में एक कलयुगी पोते ने मामूली विवाद में अपने ही दादा की हत्या कर दी।रविवार की संध्या ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में यह वारदात हुई। मृत दादा का नाम शहाबुद्दीन है तथा आरोपी पोता का नाम मोकिम है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। ठाकुरगंज थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। (ads1)
परिजनों ने बताया कि आरोपी मोकिम को जुआ खेलने की लत है। वह हर दिन जुआ खेलता है। मोकिम ने अपने दादा से बतौर उधार कुछ रुपये लिए थे। रविवार की शाम को दादा ने अपने पोते से उधार दिया रुपया मांगा तो दादा के साथ पोते की बात बिगड़ गयी। दादा मोकिम से पहले वाले रुपए मांग रहा था। लेकिन, मोकिम अपने दादा शहाबुद्दीन से और रुपए बतौर उधार मांग रहा था।
इस बात को लेकर विवाद अधिक गहरा हो गया। इसी बीच पोते ने मोटा लकड़ी उठाकर दादा के सिर पर प्रहार कर दिया। सिर में चोट लगने से जिससे दादा बुरी तरह से जख्मी हो गये। घायल को लोगो के प्रयास से ठाकुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनकी मौत हो गयी। (ads2)
इधर, परिजन के अलावे गांव के लोग हॉस्पिटल में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। हल्ला कर रहे लोगो का आरोप था कि चिकित्सक द्वारा पहले घायल का इलाज न कर पर्ची कटवाने की बात कही गयी। जिसमें आधे घंटे विलम्ब हुआ।मौके पर मृतक के गांव के ही राजद प्रदेश महासचिव मुस्ताक आलम पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराया।
जानकारी मिलने पर ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली। मौके पर ही उन्होंने आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही। उन्होंने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर जांच के बाद अगर किसी की लापरवाही सामने आती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी। इधर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बताया कि घायल की मौत रास्ते मे ही हो गयी थी।