दरभंगा: जिला प्रशासन ने सोमवार को दरभंगा हवाई अड्डे को सात एकड़ जमीन का हस्तांतरण कर दिया। जमीन का हस्तांतरण मंत्रीमंडल सचिवालय, पटना सह अधियाची विभाग को किया गया। यह कार्रवाई सोमवार को पटना में पूरी की गयी। यह जानकारी जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी नागेंद्र गुप्ता ने दी है।
इसमें सदर थाने के बेला में टुकड़ा नम्बर एक व दो, थाना नम्बर 516 में से 6.65 एकड़ तथा सदर थाने के बेलादुल्ला, थाना नम्बर 513 में से 0.25 एकड़ जमीन दी गयी है। इसे अधिघोषण संख्या- 387 व 389, दिनांक 9 मई 2022 द्वारा अधिगृहित किया गया है। इस अवसर पर संयुक्त सचिव, मंत्रीमंडल सचिवालय, पटना (अधियाची पदाधिकारी), जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, दरभंगा एवं अन्य जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट को नयी जगह पर स्थानांतरित करने के लिए कुल 78 एकड़ जमीन आवंटन की स्वीकृति दी गयी है। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जानी है। पहले चरण में 24 एकड़ और दूसरे चरण में 54 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। इसकी प्रक्रिया अब तेज हो गयी है। पहले चरण में 24 एकड़ में से सात एकड़ के अधिग्रहण की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। इस 24 एकड़ जमीन में रनवे का विस्तारीकरण किया जाएगा। शेष 54 एकड़ जमीन में विभिन्न सुविधाओं से युक्त टर्मिनल भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए भी कार्रवाई चल रही है।
(ads2)
जानकारी हो कि वर्तमान में दरभंगा एयरपोर्ट का संचालन एयरफोर्स स्टेशन परिसर में हो रहा है। इसके लिए पांच साल का लीज एग्रीमेंट बनाया गया है। लेकिन अभी यहां सुविधाओं के अभाव में यात्रियों को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है। इसको लेकर लोग समय-समय पर आवाज भी उठाते रहते हैं।
अब नयी जगह पर एयरपोर्ट के शिफ्ट हो जाने से इस तरह की समस्या नहीं होगी। नयी जगह पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। इसके बाद यहां अन्य कंपनियों के विमानों का परिचालन भी संभव हो पाएगा। इससे टिकट की कीमत भी नियंत्रण में रहेगी।