Platform Ticket Price उत्तर रेलवे ने त्योहारों के चलते स्टेशनों पर बढ़ रही भीड़ के चलते बड़ा फैसला किया है। फिरोजपुर रेलवे डिवीजन के अधीन आते 12 रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट के रेट बढ़ा दिए है। 10 रुपये में बिकने वाला प्लेटफार्म टिकट का रेट अब 30 रुपये कर दिया गया है। (ads1)
उत्तर रेलवे ने ए-वन कैटेगरी के रेलवे स्टेशनों पर यह रेट बढ़ाए है। 23 अक्तूबर से 6 नवंबर तक यह रेट बढ़ाए गए है। फिरोजपुर डिवीजन के अधीन आते लुधियाना, जालंधर शहर, अमृतसर, जम्मू तवी, श्री वैष्णों देवी कटरा, जालंधर कैंट, ब्यास, फगवाड़ा, उधमपुर, पठानकोट, फिरोजपुर कैंट, पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर यह रेट बढ़ा दिए गए है।
फिरोजपुर डिवीजन के सहायक वाणिज्य प्रबंधक पीएस बघेल का कहना है कि दीवाली और छठ पूजा को लेकर रेलवे स्टेशनों पर भीड़ काफी बढ़ जाती है, जिसके चलते रेलवे को यह फैसला करना पड़ा है। भीड़ कम करने के लिए प्लेटफार्म टिकट के रेट बढ़ाए गए है।
उल्लेखनीय है कि रेलवे की तरफ से इससे पहले भी प्लेटफार्म टिकट के रेट बढ़ाए गए थे। कोरोना के बाद जब ट्रेने शुरु की गई तो स्टेशनों पर भीड़ न हो इसके लिए रेलवे स्टेशन पर अगस्त 2020 में प्लेटफार्म टिकट का रेट 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया था।