दिवाली और छठ पूजा की वजह से यात्रियों की संख्या काफी अधिक हो गई है। इसी की वजह से लोगों को ट्रेन के टिकट मिलने में दिक्कत हो रही है। ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ छठ पर बिहार जाने वालों की होती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे की ओर से बिहार जाने वालों के लिए स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन की व्यवस्था की गई है। इसके परिचालन को लेकर समय सारणी जारी की गई है। (ads1)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमान के अनुसार पटना के लिए राजधानी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। आने वाले उत्सव को ध्यान में रखते हुए लोगों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से यह निर्णय लिया गया है। दिल्ली से पटना और पटना से दिल्ली के बीच ट्रेन संख्या 02250/02249 परिचालन किया जाएगा। इस ट्रेन का नाम राजधानी एक्सप्रेस है।
भगत की कोठी-देहरादून,देहरादून-मुजफ्फरपुर तथा देहरादून-हावड़ा के लिए भी त्योहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इसमें ट्रेन संख्या 04803 भगत की कोठी-देहरादून स्पेशल ट्रेन 19 अक्टूबर को भगत की कोठी से रात्रि 08 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 02 बजे देहरादून पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04316 देहरादून-हावड़ा त्योहार स्पेशल 20 और 27 तारीख को देहरादून से रात्रि 00.30 बजे खुलेगी और अगले दिन प्रातः 09.15 बजे हावड़ा जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04315 हावड़ा-देहरादून त्योहार स्पेशल 21 और 28 तारीख को हावड़ा से दोपहर 12.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात्रि 08 बजे देहरादून पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 04314 देहरादून-मुजफ्फरपुर 20 और 23 अक्टूबर को देहरादून से संध्या 05.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन संध्या 06.30 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04313 मुजफ्फरपुर जंक्शन देहरादून स्पेशल 21 और 24 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर से रात्रि 08:30 बजे खुलेगी और उसके अगले दिन रात्रि 11:20 बजे देहरादून पहुंचेगी।