जयनगर से भागलपुर के लिए नई ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन 1 अक्टूबर से चलेंगी।
नई ट्रेनें
1. 15553/15554 जयनगर-भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
ये ट्रेन रात्री के 08ः30 बजे पर जयनगर से खुलेगी और दूसरे दिन शुबह 05ः15 बजे भागलपुर जंक्षन पहुंचेगी। जिसका समय सारणी निम्न प्रकार है- (ads1)
प्रथम दिन-
जयनगर- 08ः30 रात्री
मधुबनी- 09ः09 रात्री
सकरी- 09ः25 रात्री
दरभंगा- 10ः10 रात्री
समस्तीपुर- 11ः27 रात्री
दूसरे दिन
बरौनी- 01ः20 रात्री
बेगुसरास- 01ः52 रात्री
साहिबपुर कमल जं0- 02ः18 रात्री
मंूगेर- 03ः30 रात्री
रतनपुर- 03ः53 शुबह
बरियारपुर- 04ः02 शुबह
सुल्तानगंज- 04ः24 शुबह
नाथ नगर- 04ः46 शुबह
भागलपुर जं0- 05ः15 शुबह