सरहिंद से सहरसा के बीच चली एक दिवसीय त्योहार स्पेशल ट्रेन, बिहार जाने वाले यात्रियों की बढ़ रही थी भीड़

Star Mithila News
0

छठ पर्व पर बिहार जाने वाले यात्रियों की छावनी रेलवे स्टेशन पर भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। इस कारण जनसेवा सहित आम्रपाली एक्सप्रेस में पैर रखने की जगह भी नहीं है। जालंधर व लुधियाना से ट्रेन चलने के बाद पूरी तरह से पैक हो जाती है। इसलिए छावनी रेलवे स्टेशन पर कोच के दरवाजे ही नहीं खुल पाते। महीनों पहले ट्रेन में आरक्षण करवा चुके यात्री भी ट्रेनों में सवार नहीं हो रहे।

इन्हीं सभी समस्याओं को देखते हुए अंबाला मंडल ने सरहिंद से सहरसा के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेन के संचालन का फैसला किया है। अंबाला मंडल वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक हरि मोहन ने बताया कि ट्रेन का संचालन 28 अक्टूबर को किया, जोकि पूर्णतौर पर अनारक्षित श्रेणी की होगी। यानी ट्रेन में 20 जनरल कोच लगे। ट्रेन आज शाम 4 बजे सरहिंद रेलवे स्टेशन से रवाना होकर 5.10 बजे अंबाला छावनी और अगले दिन शाम 7.50 बजे सहरसा पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

सरहिंद रेलवे स्टेशन से चलने के बाद ट्रेन बीच रास्ते राजपुरा, अंबाला शहर, अंबाला कैंट, बराड़ा, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर खगड़िया रेलवे स्टेशनों पर भी रुकेगी।

हो रही धक्का-मुक्की व गाली-गलौज

छावनी रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों में कंफर्म टिकट यात्रियों को सीट ही नहीं मिल रही है। ऐसी लगभग 10 से 15 शिकायतें रोजाना आरपीएफ के पास पहुंच रही हैं। कोच के दरवाजे बंद होने के कारण आरपीएफ को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

अमृतसर से कटिहार के बीच चली स्पेशल ट्रेन

जागरण संवाददाता, अंबाला : छठ पर्व के अवसर पर रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे ने अमृतसर से कटिहार के बीच एक दिवसीय ट्रेन के संचालन का फैसला किया है। अंबाला मंडल वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक हरि मोहन ने बताया कि ट्रेन आज 28 अक्टूबर को रवाना होगी। ट्रेन जनरल कोच के साथ चलेगी।

अमृतसर से कटिहार के लिए ट्रेन नंबर 04670 सुबह 8.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 4.30 बजे कटिहार पहुंचेगी। मार्ग मे यह स्पेशल ट्रेन जालंधर सीटी, फगवाड़ा जं., फिल्लौर ,लुधियाना जं., ढंडारी कलां, सरहिंद जं., अंबाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर जं., गोंडा जं., बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं., समस्तीपुर जं., बरौनी जं., बेगुसराय, खगड़िया जं. , मानसी जं. तथा नौगाछिया स्टेशनों पर रुकेगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top