दो साल के बाद पटरी पर लौटी पैलेस ऑन व्हील्स, जानिए इस राजसी ट्रेन के बारे में

Star Mithila News
0

नई दिल्ली: भारतीय रेल की शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स दोबारा पटरी पर लौट गई है. जयपुर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स के फेम टूर को हरी झंडी दिखा दी है. कोरोना संकट के 30 महीने के बाद दुनिया की लग्जरी ट्रेन में शुमार पैलेस ऑन व्हील्स एक बार फिर सफर पर निकल पड़ी है. (ads1) पैलेस ऑन व्हील्स का फेम टूर जयपुर से शुरू होकर रणथंबोर, बूंदी, चित्तौड़, उदयपुर, अजमेर होते हुए जयपुर में खत्म होगा. इसके बाद 12 अक्टूबर को पैलेस ऑन व्हील्स का पहला पर्यटन टूर सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगा.


पहले 3 महीने पर्यटन निगम और फिर ऑपरेशन एंड मेंटिनेस मॉडल पर पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन का संचालन होगा. राजस्थान में पर्यटकों के लिए शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. राजस्थान सरकार ने कहा है कि वह पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में काफी काम कर रही है.

शाही अंदाज की ट्रेन
पैलेस ऑन व्हील्स के हर कोच को शाही अंदाज में तैयार किया गया है. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए लग्जरी सुइट्स, स्पा, बार और जिम जैसी सुविधाएं भी हैं. पैलेस ऑन व्हील्स में पर्यटकों को इंडियन, चाइनीज और कॉन्टिनेंटल फूड भी उपलब्ध कराया जाता है. शाही सुविधाओं के कारण पैलेस ऑन व्हील्स को दुनिया की दूसरी सबसे लग्जरी ट्रेन का खिताब हासिल है.

दो साल का ब्रेक
कोरोना संकट के दो साल के बाद पैलेस ऑन व्हील्स एक बार फिर सफर पर निकलने को तैयार है. शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स में सफर करना आपको शाही एहसास कराता है. इसके लिए आपको बड़ी कीमत चुकानी होती है. (ads2)
पैलेस ऑन व्हील्स का किराया
पैलेस ऑन व्हील्स में सबसे लग्जरी सुइट के लिए किराया 5.3 लाख रुपए है. इसमें आपको डबल बेड, अटैच वॉश रूम, सोफा, टीवी और डाइनिंग टेबल मिलता है. इतने ही किराए में आपको लग्जरी सुइट में दो अलग-अलग बेड, सोफा और टीवी सहित अन्य सुविधाएं मिल जाती है.

डीलक्स रूम भी मौजूद
अगर आप डीलक्स रूम बुक करना चाहते हैं तो पैलेस ऑन व्हील्स में ट्रेवल करने के लिए आपको 3.5 लाख रुपए खर्च करने पड़ते हैं. अगर आप पैलेस ऑन व्हील्स में ट्रेवल कर रहे हैं तो आपको डिमांड करने पर मनपसंद खाना भी मिल सकता है.

पांच साल के बच्चे की यात्रा मुफ्त
पैलेस ऑन व्हील्स में 5 साल तक के बच्चों के लिए यात्रा फ्री है, वहीं 5 से 10 साल तक के बच्चों का आधा किराया लिया जाता है. अगर आप पैलेस ऑन व्हील्स में स्पा और बाहर सहित अन्य सुविधाओं का उपयोग करते हैं तो इसके लिए अलग से भुगतान करना पड़ता है.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top