रेलवे ने दो ट्रेनों का नाम बदल दिया है. लिहाजा टीपू एक्सप्रेस का नाम बदलकर अब वोडेयार एक्सप्रेस कर दिया गया है. इस संबंध में रेल मंत्रालय की ओर से एक लेटर भी जारी कर दिया गया है. इसमें कहा गया है कि ट्रेन नंबर 12613-12614 मैसूर बेंगलुरू टीपू एक्सप्रेस का नाम वोडेयार एक्सप्रेस कर दिया गया है. (ads1)
ट्रेन का नाम बदलने को लेकर रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर/CHG-I राजेश कुमार ने आधिकारिक लेटर जारी किया है. दूसरी ट्रेन तलगुप्पा-मैसूर एक्सप्रेस का नाम भी बदला गया है. अब इस ट्रेन का नया नाम कुवेम्पु एक्सप्रेस होगा.
इसके अलावा हाल ही में भारतीय रेलवे ने 500 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई थी. रेल मंत्रालय के मुताबिक, रेलवे के नए टाइमटेबल में 500 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड में 10 मिनट से 70 मिनट तक तेजी आई है. इसके अलावा, 65 जोड़ी यानी 130 ट्रेनों को सुपरफास्ट कैटिगरी में बदला गया है.
ट्रेनों की स्पीड में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी
रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) के मुताबिक, सभी ट्रेनों की औसत स्पीड में लगभग 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. जिससे एक्स्ट्रा ट्रेनों के संचालन के लिए करीब पांच फीसदी अतिरिक्त मार्ग उपलब्ध हो गए हैं. (ads2)
बता दें कि भारतीय रेलवे ने नया ऑल इंडिया रेलवे टाइम टेबल जारी किया है. इसे TRAINS AT A GLANCE या TAG के नाम से भी जाना जाता है. यह नया टाइम टेबल एक अक्टूबर 2022 से लागू हो गया है. रेलवे के नए टाइम टेबिल से सभी ट्रेनों की औसत स्पीड में 5 फीसदी का इजाफा हुआ है.