जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपनी नई समय सारिणी जारी कर दी है जो एक अक्टूबर से लागू हो गया हैं। रेलवे ने जो समय सारिणी जारी किया है उसके अनुसार टाटानगर से कोई नई ट्रेन नही मिली है। (ads1) बल्कि बल्कि पुराने ट्रेनों का फेरा को कम कर दिया गया है। वही एक अक्टूबर से कुछ ट्रेनों में आंशिक फेर बदल किया गया है। जबकि टाटा - विशाखापत्तनम एक्सप्रेस अब दोपहर की जगह सुबह टाटा से प्रस्थान करेगी। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।


दक्षिण पूर्व रेलवे के द्रारा जारी अधिसूचना के मुताबिक टाटा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 20815 टाटा - विशाखापत्तनम एक्सप्रेस का समय में बदलाव किया गया है। अब यह ट्रेन सुबह 7.20 मिनट में टाटा से प्रस्थान करेगी। 

पहले यह ट्रेन दोपहर को चला करती थी। वही गाड़ी संख्या 18601 टाटा - हटिया एक्सप्रेस टाटानगर से 12.05 में प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 13511 टाटा -आसनसोल एक्सप्रेस दोपहर 1.25 मिनट में टाटानगर से प्रस्थान करेगी। जबकि गाड़ी संख्या 13302 टाटा - धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस टाटानगर से 1.40 मिनट पर प्रस्थान करेगी।

टाटा - एर्णाकुलम एक्सप्रेस होगी प्रतिदिन

टाटा के लोगो के लिए एक मात्र दक्षिण भारत जाने के लिए टाटा-एलेप्पी लिंक एक्सप्रेस ट्रेन थी। जो राउलकेला में जाकर धनबाद - एलेप्पी में जोड़ कर चला करती थी। उस ट्रेन को रेलवे ने बंद कर दिया है।  (ads2)
हालांकि उसके स्थान पर टाटा - एर्णाकुलम के लिए जरुर एक ट्रेन को उसी नबंर पर चलाया गया है। फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चल रही है। लेकिन रेल इस ट्रेन को प्रतिदिन चलाने की योजना है। लेकिन यह ट्रेन कब से प्रतिदिन होगी इसकी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई हैं।