भारतीय रेलवे ने दीपावली और छठ पर्व पर होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए दिल्ली और बिहार के लिए दो स्पेशल पूजा ट्रेन चलाने का फैसला किया है। (ads1) रेलवे प्रशासन ट्रेन संख्या 04010/04009 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी साप्ताहिक और 04022/04021 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा-पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन 18 व 22 अक्टूबर से करेगा। इन ट्रेनों से रेल यात्रियों को बहुत राहत पहुंचेगी। इससे कन्फर्म टिकट मिलने के आसार बढ़ेंगे।
उधर, ट्रेन नंबर-04010 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी साप्ताहिक पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से आठ नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को रात्रि 11:45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन जोगबनी सुबह 05.20 बजे पहुंचेगी। वापसी में 04009 जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक 20 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को सुबह नौ बजे चलकर दूसरे दिन आनन्द विहार टर्मिनस शाम 4:05 बजे पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव गाजियाबाद, मुरादाबाद, चन्दौसी, बरेली कैंट, सीतापुर, गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया कोर्ट, अररिया स्टेशनों पर होगा।
इसी तरह ट्रेन नंबर-04022 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा पूजा स्पेशल 22 अक्टूबर को आनन्द विहार टर्मिनस से दोपहर 3:25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सहरसा चार बजे पहुंचेगी। वापसी में 04021 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 23 अक्टूबर को सहरसा से शाम सात बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन आनन्द विहार टर्मिनस रात्रि 8:10 बजे पहुँचेगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोण्डा, गोरखपुर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर रुकेगी। बता दें कि रेलवे प्रशासन ने वाया लखनऊ कई शहरों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन दशहरा के पहले से शुरू कर दिया है।
इन ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित : दोहरीकरण होने के कारण पूर्व मध्य रेलवे धनबाद मंडल के शक्तिनगर एवं कृष्णशिला स्टेशनों पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे अफसरों ने बताया कि टनकपुर से 10, 12 एवं 14 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस को चोपन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट करके चलाया जाएगा। (ads2) वहीं, टनकपुर से 11 एवं 13 अक्टूबर को चलने वाली 15076 टनकपुर शक्तिनगर एक्सप्रेस चोपन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की जाएगी। ऐसे ही सिंगरौली से 11, 13 एवं 15 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस सिंगरौली स्टेशन की जगह चोपन स्टेशन से चलायी जाएगी। शक्तिनगर से 10, 12 एवं 14 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस शक्तिनगर स्टेशन के स्थान पर चोपन स्टेशन से चलेगी।