नई दिल्ली : छठ पूजा में शामिल होने के लिए दिल्ली से यूपी और बिहार अपने घर जाने वालों की रेलवे स्टेशनों पर भीड़ उमड़ रही है। खासकर पूर्व दिशा की ओर जाने वाली किसी भी नियमित ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। इसे ध्यान में रखकर कई त्योहार विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में दिल्ली से पटना, दरभंगा और मालदा टाउन के लिए विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है। 

पुरानी दिल्ली-पटना विशेष (04066)

पुरानी दिल्ली से यह विशेष ट्रेन 31 अक्टूबर को रात्रि 11.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम पौने चार बजे पटना पहुंचेगी। मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और दानापुर स्टेशनो पर ठहरेगी।


पुरानी दिल्ली- दरभंगा विशेष (04032)

31 अक्टूबर को यह पुरानी दिल्ली से अपराह्न 02.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम पौने चार बजे दरभंगा पहुंचेगी। मार्ग में इसका ठहराव मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर होगा।

पुरानी दिल्ली- दरभंगा विशेष (04074

पुरानी दिल्ली से 31 अक्टूबर को शाम चार बजे चलकर अगले दिन शाम साढ़े छह बजे दरभंगा पहुंचेगी। मार्ग मे यह मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी और समस्तीपुर स्टेशनो पर ठहरेगी।

मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल विशेष (03435/03436) 

मालदा टाउन से यह विशेष ट्रेन 31 अक्टूबर और सात नवंबर को सुबह 09.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन अपराह्न पौने दो बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी दिशा में एक नवंबर और आठ नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से शाम 05.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 11.50 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। 

यूपी, बिहार के कई शहरों के लोगों को होगा फायदा

रास्ते में इसका ठहराव न्यू फरक्का, बड़हरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ तथा मुरादाबाद स्टेशनों पर होगा।