ट्रेन में खेलः एक ही रूट पर नंबर बदल कर बढ़ाई गई ट्रेनों की गिनती, ज्यादा किराया देकर भी परेशानी बरकरार

Star Mithila News
0

 छठ के दौरान होने वाली भीड़ को लेकर बिहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है।  त्योहारों को देखते हुए 46 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का दावा किया गया। लेकिन, रेलवे समान रूट पर बार-बार नए नंबर से ट्रेनें चला रहा है। इससे ज्यादा ट्रेन होने के बावजूद यात्रियों की परेशानी कम नहीं हो रही हैं। स्पेशल ट्रेन के नाम पर यात्रियों को किराया भी ज्यादा लग रहा है। 20 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए  ट्रेन नंबर 04048 चलायी गई। वहीं 26 अक्टूबर को आनंद विहार से ही मुजफ्फरपुर के लिए ट्रेन नंबर 04028 रवाना होगी। (ads1)

आनंद विहार से 22 अक्टूबर को सहरसा के लिए 04022 रवाना हुई। 25 व 28 अक्टूबर को आनंद विहार से ही सहरसा के लिए रवाना होने वाली ट्रेन का नंबर बदल कर 04062 कर दिया गया है। दिल्ली से दरभंगा के लिए 04060 व 04032 नंबर से स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है। छठ को लेकर रेलवे की ओर से 46 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया गया है। इनमें नौ जोड़ी ट्रेनें महज एक फेरे के लिए चलायी जा रही हैं। वहीं पांच जोड़ी दो फेरे वाली ट्रेनें हैं। 24 जोड़ी ट्रेनें एक माह की अवधि के लिए चलायी जा रही हैं। बाकी अन्य दिनों के लिए हैं, पर सामान रूट व स्टेशन के बावजूद इनका नंबर बदल जाता है।

कहते हैं अधिकारी

अधिकतर स्पेशल ट्रेनें महीनेभर के लिए चलायी जा रही हैं। 25 फीसदी ही ट्रेनें एक फेरे के लिए चल रही हैं। तकनीकी कारणों से एक ही रूट में चलने वाली ट्रेनों के नंबर में बदलाव किए जाते हैं। ज-वीरेंद्र कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेलवे

स्पेशल ट्रेनों में अधिक किराया (ads2)

 नियमित की तुलना में स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने पर यात्रियों से अधिक किराया वसूला जाता है। एसी कोच में प्रति हजार किलोमीटर दूरी तय करने पर प्रतियात्री से करीब दो सौ रुपये अधिक किराया वसूल किया जाता है। अधिक किराया चुकाने के बावजूद स्पेशल ट्रेनें विलंब रहती हैं। क्लोन के अलावा त्योहारों में चलने वाली पूजा स्पेशल ट्रेनों में अधिक किराया लिया जाता है।

आठ घंटे विलंब से पहुंची स्पेशल ट्रेन

आनंद विहार से सहरसा जाने वाली स्पेशल ट्रेन शनिवार को जंक्शन पर आठ घंटे विलंब से पहुंची। ट्रेन सुबह 10.35 के बदले शाम 6.40 बजे मुजफ्फरपुर आयी। आनंद विहार से शुक्रवार को महज 15 मिनट देरी से रवाना हुई थी। सुबह करीब दस बजे गोरखपुर में थी। ट्रेन रात 11 बजे सहरसा पहुंचने की संभावना जताई गई। इसके अलावा अन्य स्पेशल ट्रेन भी घंटों विलंब से आयी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top