दरभंगा से रवाना हुई स्वदेश दर्शन ट्रेन

Star Mithila News
0

दरभंगा : दरभंगा जंक्शन से सोमवार को शिर्डी और ज्योतिर्लिंग यात्रा के लिए 750 श्रद्धालुओं के साथ पहली स्वदेश दर्शन यात्रा ट्रेन रवाना हुई। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर, नगर विधायक संजय सरावगी, केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा व विधान पार्षद हरि सहनी ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। (ads1)


सांसद ने इस ट्रेन के यात्रियों को पाग व चादर देकर मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामना दी। ढोल-नगाड़ों के बीच आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने सांसद, विधायक, विधान पार्षद सहित अन्य लोगों को पाग-चादर देकर सम्मानित किया। यह स्वदेश दर्शन पर्यटन ट्रेन दरभंगा से खुलकर मुजफ्फरपुर और पाटलिपुत्रा जंक्शन पर तीर्थयात्रियों के लिए रुकेगी और विभिन्न तीर्थ स्थलों का दर्शन कराते हुए 10 दिन बाद यात्रियों को लेकर वापस दरभंगा लौटेगी।


सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि वे लंबे समय से दरभंगा से स्वदेश दर्शन यात्रा के तहत पर्यटक ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे। इसको लेकर रेलवे स्टैंडिंग कमेटी सहित अन्य बैठकों में इस विषय को प्रमुखता से रखा था। नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि आज मिथिला के लोगों की मांग पूरी हुई है। विधान पार्षद हरि सहनी ने कहा कि अब मिथिला के लोग आसानी से विभिन्न ज्योतिर्लिंग सहित अन्य तीर्थ स्थलों के दर्शन कर सकेंगे।

(ads2)

इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार सिंह, आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर राजेश कुमार, एरिया ऑफिसर मनीष कुमार, ट्रेन मैनेजर संजीव कुमार, प्रमोद कुमार आदि थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top